Home टेक Vivo X Fold 5: फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, क्या वीवो...

Vivo X Fold 5: फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, क्या वीवो बढ़ाएगा Samsung की टेंशन? लीक हुई कीमत और लॉन्च डिटेल

Vivo X Fold 5: अपकमिंग वीवो एक्स फोल्ड 5 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर मिल सकता है। क्या वीवो का फोल्डेबल फोन Samsung की टेंशन बढ़ा सकता है?

0
Photo Credit: Google, Vivo X Fold 5 की संभावित फोटो

Vivo X Fold 5: इस समय फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में तगड़ी लड़ाई देखने को मिल रही है। एक तरफ सैमसंग अपना जेड 7 फोल्ड फोन लाने की तैयारी कर रही है। वहीं, ओप्पो, ऑनर और वीवो भी अपने धांसू फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ग्रैंड एंट्री लेने की तैयारी कर रहे हैं। इस कड़ी में वीवो एक्स फोल्ड 5 की कुछ खास डिटेल्स लीक्स में सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स फोल्ड 5 में 6000mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर धूम मचा सकता है।

Vivo X Fold 5 Launch Date in India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी वीवो एक्स फोल्ड 5 फोन अगस्त 2025 में दस्तक दे सकता है। वीवो एक्स फोल्ड 5 की इंडिया में लॉन्च डेट पर अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं हुआ है।

Vivo X Fold 5 Price in India

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन फ्लैगशिप कैटेगरी में एंट्री ले सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीवो एक्स फोल्ड 5 की इंडिया में कीमत 149999 रुपये रहने की संभावना है।

Photo Credit: Google, वीवो एक्स फोल्ड 5 की संभावित फोटो

वीवो एक्स फोल्ड 5 बढ़ाएगा Samsung की टेंशन?

फोल्डेबल स्मार्टफोन श्रेणी में Vivo X Fold 5 आते ही Samsung की चिंता में इजाफा कर सकता है। Samsung Galaxy Z Fold 7 को लेकर चर्चा चल रही है कि यह जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में वीवो एक्स फोल्ड 5 फोन कुछ समय बाद अगस्त में आकर सैमसंग के ग्राहक छीन सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत वीवो एक्स फोल्ड 5 से ज्यादा रह सकती है।

स्पेक्सवीवो एक्स फोल्ड 5 की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8 Gen3
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले8.3 इंच-6.3 इंच
बैटरी6000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो एक्स फोल्ड 5 में मिलेगी बड़ी स्क्रीन

लेटेस्ट लीक के मुताबिक, अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold 5 में 8.3 इंच की मेन डिस्प्ले और 6.3 इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है। इसके रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट सेंसर धूम मचा सकता है। हालांकि, अभी तक वीवो ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया है।

Exit mobile version