Home टेक Vivo X200 FE का 50MP का फ्रंट कैमरा आते ही मचाएगा तहलका!...

Vivo X200 FE का 50MP का फ्रंट कैमरा आते ही मचाएगा तहलका! 16GB RAM के साथ मिल सकता है 40W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, जानें लीक डिटेल

Vivo X200 FE: वीवो के अपकमिंग वीवो एक्स200 एफई कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके साथ 16GB RAM और 40W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की आशंका है।

0
Vivo X200 FE
Photo Credit: Google, Vivo X200 FE की अनुमानित फोटो

Vivo X200 FE: वीवो अपने आगामी स्मार्टफोन को कॉम्पैक्ट कैटेगरी में उतारने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स200 एफई फ्लैगशिप फोन मौजूदा एक्स200 फोन सीरीज से बेहतर हो सकता है। फोन मेकर इसमें लाजवाब डिस्प्ले एक्सपीरियंस, कमाल का प्रोसेसर, धांसू बैटरी क्षमता और अद्भूत कैमरा सेंसर शामिल कर सकता है। लेटेस्ट लीक की मानें, तो इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा आते ही सेल्फी लवर्स के दिलों में छा सकता है।

वीवो एक्स200 एफई में मिल सकता है 50MP का टेलीफोटो लेंस

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Vivo X200 FE स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा OIS, डिजिटल जूम जैसी खूबियों के साथ आ सकता है। इसके साथ ही 50MP का टेलीफोटो लेंस बेहतर जूम क्षमताओं के साथ आने की संभावना है। दावा किया गया है कि इस फोन में 16GB RAM के साथ 512GB की इनबिल्ट स्टोरेज कैपेसिटी दी जा सकती है। वहीं, फोन मेकर इसमें 6500mAh की सुपर बैटरी क्षमता को जोड़ सकती है। इसके साथ 80W का वायर्ड चार्जर और 40W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Vivo X200 FE Specifications

अगर आप भी इस कॉम्पैक्ट फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि आपको काफी दमदार एआई फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। वीवो एक्स200 एफई की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें लाइव कॉल ट्रांसलेशन, एआई असिस्ट, एआई मैजिक एडिटर समेत कई खूबियां जोड़ी जा सकती हैं। इसमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर काफी दमदार क्षमताओं के साथ धूम मचा सकता है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 एफई की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.31 इंच
बैटरी6500mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP
रिफ्रेश रेट120Hz

Vivo X200 FE Price in India

फोन मेकर ने अभी तक वीवो एक्स200 एफई फोन को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है। मगर फिर भी यह स्मार्टफोन इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है। वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में कीमत 50 से 60000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।

Vivo X200 FE Launch Date in India

फ्लैगशिप कैटेगरी में वीवो एक्स200 एफई आते ही सनसनी पैदा कर सकता है। इसके पीछे की वजह है कि इसमें आने वाले धाकड़ संभावित फीचर्स। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में लॉन्च डेट जुलाई की शुरुआत के करीब हो सकती है।

Exit mobile version