Home टेक Vivo X200 FE: 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ मिल सकता...

Vivo X200 FE: 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ मिल सकता है 90W का सुपरफास्ट चार्जर, 50MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी लवर्स को करेगा मदहोश!

Vivo X200 FE: वीवो एक्स200 एफई प्रीमियम फोन में 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 90W का सुपरफास्ट चार्जर मिल सकता है। इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

0
Vivo X200 FE
Photo Credit: Google, Vivo X200 FE की संभावित फोटो

Vivo X200 FE: अगर आप स्मार्टफोन की जरा भी जानकारी रखते हैं, तो आपको पता होगा कि सैमसंग की फ्लैगशिप फोन सीरीज में एफई वेरिएंट काफी प्रचलित है। ऐसे में वीवो भी अपने अपकमिंग प्रीमियम कैटेगरी में वीवो एक्स200 एफई फोन को लाने की तैयारी कर रहा है। वीवो के आगामी फोन में इस बार कैमरे के साथ-साथ एडवांस प्रोसेसर, जानदार बैटरी, बोल्ड और स्टाइलिश लुक के साथ बेहतर चार्जिंग क्षमता भी दी जा सकती है।

वीवो एक्स200 एफई में धमाका कर सकती है 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले

इंटरनेट पर घूम रही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Vivo X200 FE स्मार्टफोन में 6.31 इंच की OLED डिस्प्ले जोड़ी जा सकती है। माना जा रहा है कि इसकी स्क्रीन छोटी होगी मगर स्क्रीन में कई हाईटेक खूबियों को शामिल किया जा सकता है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 3000 निट्स की ब्राइटनेस भी आ सकती है।

वहीं, लीक खबरों में दावा किया गया है कि यह फोन 7000mAh की कार्बन बैटरी के साथ धमाल मचा सकता है। इसके साथ 90W का सुपरफास्ट चार्जर फोन को काफी कम टाइम में चार्ज कर देगा। इसके स्टाइलिश बैक पैनल पर 50MP का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल के साथ मिल सकता है। फ्रंट कैमरे में जूम लेंस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इसका फ्रंट शूटर सेल्फी लवर्स को मदहोश कर सकता है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 एफई की संभावित खूबियां
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400
ओएसएंडॉयड 15
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
डिस्प्ले6.31 इंच
बैटरी7000mAh
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

Vivo X200 FE Launch Date in India

अभी तक सामने आई लीक खबरों में बताया गया है कि वीवो एक्स200 एफई इसी गर्मी के मौसम में पेश हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में लॉन्च डेट जून हो सकती है। मगर अभी तक कुछ भी अंतिम नहीं हुआ है।

Vivo X200 FE Price in India

यह तो आप जानते ही होंगे कि वीवो एक्स200 स्मार्टफोन सीरीज फ्लैगशिप श्रेणी में आई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि वीवो एक्स200 एफई भी फ्लैगशिप कैटेगरी में एंट्री लेगा। वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में कीमत 50000 रुपये से ज्यादा रह सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 59999 रुपये होने की संभावना है। मगर वीवो ने अभी तक कुछ भी औपचारिक तौर पर नहीं बताया है।

Exit mobile version