सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकVivo X200 FE: लुभावना है 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर, डिस्प्ले...

Vivo X200 FE: लुभावना है 10% तक का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर, डिस्प्ले पर 5000 निट्स की ब्राइटनेस और IP68 और IP69 की रेटिंग बनाती है इसे यूनिक

Date:

Related stories

Vivo X200 FE: इस मानसून सीजन में अपने लिए नया स्मार्टफोन खोज रहे हैं? अगर हां, तो आप सही आर्टिकल पर आ गए हैं। दरअसल, वीवो फोन कंपनी ने हाल ही में पावरफुल कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन पर बढ़िया ऑफर मिल रहा है। ऐसे में नया स्मार्टफोन लेने का यही सही टाइम है। कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में प्रोसेसर, बैटरी, कैमरा के अलावा डिस्प्ले और IP रेटिंग भी काफी जानदार दी गई हैं। फटाफट जानिए क्या है कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन पर ऑफर की डिटेल।

Vivo X200 FE Price in India

कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई को प्रीमियम श्रेणी में लाया गया है। वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में कीमत 54999 रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट का दाम 59999 रुपये तक जाता है।

वीवो एक्स200 एफई पर ऑफर डिटेल

फोन मेकर Vivo X200 FE कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है। साथ ही 6000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और कई अन्य ऑफर्स मिल रहे हैं। मगर इनका फायदा लेने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इस फोन को ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग साइट Amazon से 23 जुलाई 2025 से खरीद सकेंगे। सेल में आने के बाद ही इन डील्स का लाभ ले पाएंगे। ऐसे में फिलहाल कस्टमर्स को कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।

Vivo X200 FE Specifications

अगर आप कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो वीवो एक्स200 एफई स्मार्टफोन बढ़िया विकल्प बन सकता है। वीवो एक्स200 एफई की स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें 6.31 इंच की कॉम्पैक्ट स्क्रीन मिलती है। साथ ही डिस्प्ले में 5000 निट्स की ब्राइटनेस तेज धूप में भी बढ़िया एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है। वहीं, कंपनी ने इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग भी दी है।स्मार्टफोन का लुक काफी लुभावना और स्टाइलिश है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 एफई
चिपसेटMediaTek Dimensity 9300+
ओएसएंड्रॉयड 15-Funtouch OS 15
डिस्प्ले6.31 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो एक्स200 एफई के आकर्षक कैमरा स्पेक्स

कंपनी ने Vivo X200 FE कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में ZEISS ब्रांड का कैमरा मॉड्यूल जोड़ा है। स्मार्टफोन के पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50MP का ZEISS टेलीफोटो सेंसर मिलता है। यह मोबाइल से फोटो क्लिक करने वालों को खास लग सकता है। इसमें सेल्फी प्रेमियों के लिए 50MP का फ्रंट लेंस जोड़ा गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories