---Advertisement---

Vivo X200 FE स्मार्टफोन पर 6000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, फोटोग्राफर्स को भाएगा Street Photography Mode; 23 जुलाई से स्टार्ट होगी सेल

Vivo X200 FE: कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई पर 6000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ऐसे में इसे खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इस फोन का Street Photography Mode फोटोग्राफर्स को पसंद आ सकता है।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

Published: जुलाई 15, 2025 4:24 अपराह्न

Vivo X200 FE
Follow Us
---Advertisement---

Vivo X200 FE: अगर आप भूल गए हैं, तो बता दें कि वनप्लस ने कुछ टाइम पहले अपना धांसू कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वनप्लस 13एस लॉन्च किया था। ऐसे में अब वनप्लस 13एस कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन से मुकाबले करने के लिए वीवो फोन कंपनी ने अपना जबरदस्त कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन इंडिया में उतार दिया है। वीवो के नए नवेले फोन पर लुभावना एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी शेयर की गई है।

Vivo X200 FE Price in India

बता दें कि वीवो ने अपने कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन को प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में लॉन्च किया है। वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में कीमत 54999 रुपये है। यह इसके 12GB रैम वेरिएंट का प्राइस है। 16GB रैम वाले मॉडल की कीमत 59999 रुपये है। वीवो के मुताबिक, इस फोन को खरीदने पर 6000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। हालांकि, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। वीवो इंडिया और Amazon शॉपिंग साइट पर इसकी पहली सेल 23 जुलाई 2025 से शुरू होगी।

Photo Credit: Vivo India

Vivo X200 FE Specifications

कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई फोटोग्राफर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है। फोन मेकर ने इसके रियर में 3 कैमरा सेंसर दिए हैं। इसमें Street Photography Mode दिया गया है। इसके साथ 50MP का मेन कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का ZEISS ब्रांड का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वीवो एक्स200 एफई के स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है।

Photo Credit: Amazon
स्पेक्सवीवो एक्स200 एफई
चिपसेटMediaTek Dimensity 9300+
ओएसएंड्रॉयड 15-Funtouch OS 15
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
डिस्प्ले6.31 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो एक्स200 एफई में मिलती है धाकड़ मजबूती

अगर फोन को मल्टीटास्किंग और गेमिंग के मामले में देखें, तो Vivo X200 FE का अंतूतू स्कोर 2537181 बेंचमार्क है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है। इस फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ Funtouch OS 15 का सपोर्ट देखने को मिलता है। वहीं, फोन में 6500mAh की दमदार बैटरी के साथ 90mAh का फ्लैश चार्जर दिया गया है। कंपनी ने इसमें IP68 और IP69 की रेटिंग दी है। कंपनी ने इसे धाकड़ मजबूती के साथ उतारा है। इसे मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप रेसिस्टेंस दिया गया है।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Samsung New AR Glasses

जनवरी 29, 2026

Google Gemini

जनवरी 29, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 29, 2026

Motorola Edge 70 Fusion

जनवरी 29, 2026

vivo V25 Pro 5G

जनवरी 29, 2026

AI in Healthcare

जनवरी 29, 2026