Vivo X200 FE: अगर आप भूल गए हैं, तो बता दें कि वनप्लस ने कुछ टाइम पहले अपना धांसू कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वनप्लस 13एस लॉन्च किया था। ऐसे में अब वनप्लस 13एस कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन से मुकाबले करने के लिए वीवो फोन कंपनी ने अपना जबरदस्त कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन इंडिया में उतार दिया है। वीवो के नए नवेले फोन पर लुभावना एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी शेयर की गई है।
Vivo X200 FE Price in India
बता दें कि वीवो ने अपने कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन को प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में लॉन्च किया है। वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में कीमत 54999 रुपये है। यह इसके 12GB रैम वेरिएंट का प्राइस है। 16GB रैम वाले मॉडल की कीमत 59999 रुपये है। वीवो के मुताबिक, इस फोन को खरीदने पर 6000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। हालांकि, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा। वीवो इंडिया और Amazon शॉपिंग साइट पर इसकी पहली सेल 23 जुलाई 2025 से शुरू होगी।

Vivo X200 FE Specifications
कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई फोटोग्राफर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है। फोन मेकर ने इसके रियर में 3 कैमरा सेंसर दिए हैं। इसमें Street Photography Mode दिया गया है। इसके साथ 50MP का मेन कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का ZEISS ब्रांड का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। वीवो एक्स200 एफई के स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसके फ्रंट में 50MP का सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है।

स्पेक्स | वीवो एक्स200 एफई |
चिपसेट | MediaTek Dimensity 9300+ |
ओएस | एंड्रॉयड 15-Funtouch OS 15 |
रैम-स्टोरेज | 16GB-512GB |
डिस्प्ले | 6.31 इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
बैटरी | 6500mAh |
चार्जर | 90W |
रियर कैमरा | 50MP+8MP+50MP |
सेल्फी कैमरा | 50MP |
वीवो एक्स200 एफई में मिलती है धाकड़ मजबूती
अगर फोन को मल्टीटास्किंग और गेमिंग के मामले में देखें, तो Vivo X200 FE का अंतूतू स्कोर 2537181 बेंचमार्क है। इस फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है। इस फोन में एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ Funtouch OS 15 का सपोर्ट देखने को मिलता है। वहीं, फोन में 6500mAh की दमदार बैटरी के साथ 90mAh का फ्लैश चार्जर दिया गया है। कंपनी ने इसमें IP68 और IP69 की रेटिंग दी है। कंपनी ने इसे धाकड़ मजबूती के साथ उतारा है। इसे मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप रेसिस्टेंस दिया गया है।