सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमटेकVivo X200 FE: क्या OnePlus 13s की मार्केट पर कब्जा करेगा वीवो...

Vivo X200 FE: क्या OnePlus 13s की मार्केट पर कब्जा करेगा वीवो का कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन? मोबाइल फोटोग्राफी प्रोफेशनल्स को लुभाएंगे दमदार कैमरा स्पेक्स

Date:

Related stories

Vivo X200 FE: इस टाइम पर फोन मार्केट में कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की काफी चर्चा है। कुछ समय पहले वनप्लस ने अपना कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s लॉन्च किया था। ऐसे में वीवो ने वनप्लस से मुकाबले करने के लिए अपना कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई लाने की तैयारी कर ली है। फोन मेकर ने लॉन्च डेट के साथ कई खूबियों को भी रिवील कर दिया है। ऐसे में फोन इंडस्ट्री में कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन अचानक से आकर्षण का केंद्र बन गया है।

Vivo X200 FE Launch Date in India

फोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में लॉन्च डेट 14 जुलाई 2025 रखी गई है।

Vivo X200 FE Price in India

अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई के प्राइस को लेकर काफी तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 एफई की इंडिया में कीमत 54999 रुपये होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

Vivo X200 FE Processor की दमदार परफॉर्मेंस

इंटरनेट पर काफी लोग अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन वीवो एक्स200 एफई की चिपसेट को तलाश रहे हैं। फोन मेकर के मुताबिक, वीवो एक्स200 एफई का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300+ होगा। यह प्रोसेसर TSMC 4nm थर्ड जेनरेशन प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया है।

Photo Credit: Vivo

वीवो एक्स200 एफई का OnePlus 13s के साथ कड़ा मुकाबला?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग Vivo X200 FE कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन OnePlus 13s के साथ सीधा मुकाबला कर सकता है। वनप्लस के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। वहीं, वीवो एक्स200 एफई फोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दी गई है। इसके अलावा कई अन्य फीचर्स भी एकसमान हो सकते हैं।

स्पेक्सवीवो एक्स200 एफई की लीक खूबियांवनप्लस 13एस
चिपसेटMediaTek Dimensity 9300+Qualcomm Snapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-256GB12GB-256GB
डिस्प्ले6.31 इंच6.32 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी6500mAh5850 mAh
रियर कैमरा50MP+8MP+50MP50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP32MP

वीवो एक्स200 एफई में मिलता है धांसू कैमरा

फोन निर्माता वीवो के मुताबिक, Vivo X200 FE कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में ZEISS ब्रांड का कैमरा लेंस दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा स्पेक्स में मल्टीफोकल पोर्ट्रेट, स्टाइल बोकेह, स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड, विंटेज फिल्म इमेजिंग स्टाइल और कई अन्य सुविधाएं देखने को मिलती हैं। ऐसे में यह मोबाइल फोटोग्राफी प्रोफेशनल्स को लुभा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories