Home टेक Vivo X200 Pro 5G: एआई पावर्ड धाकड़ प्रोसेसर देता है सुपर गेमिंग...

Vivo X200 Pro 5G: एआई पावर्ड धाकड़ प्रोसेसर देता है सुपर गेमिंग एक्सपीरियंस, फोटोग्राफी के लिए आलीशान 200MP का टेलीफोटो कैमरा; जानें सभी स्पेक्स

Vivo X200 Pro 5G: वीवो एक्स200 प्रो 5जी स्मार्टफोन में आकर्षक डिजाइन के साथ एआई पावर्ड धाकड़ प्रोसेसर दिया गया है। ऐसे में इसका प्रोसेसर सुपर गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।

Vivo X200 Pro 5G
Vivo X200 Pro 5G, Photo Credit: Vivo

Vivo X200 Pro 5G: स्मार्टफोन में सिर्फ डिजाइन ही लुभावना होगा, तो काफी लोग बहुत जल्दी फोन से परेशान हो जाएंगे। जी हां, ऐसे में वीवो ने अपने शक्तिशाली स्मार्टफोन में आलीशान लुक ही नहीं, बल्कि एआई पावर्ड प्रोसेसर को भी शामिल किया है। वैसे भी आजकल के आने वाले स्मार्टफोन में एआई आधारित खूबियों की भरमार देखने को मिल रही है। ऐसे में वीवो ने वीवो एक्स200 प्रो 5जी मोबाइल में काफी फ्लैगशिप फीचर्स जोड़े हैं। इसके स्पेक्स जानने के बाद आप इसे खरीदने के लिए मजबूर हो सकते हैं।

वीवो एक्स200 प्रो 5जी का दाम

कंपनी के मुताबिक, वीवो एक्स200 प्रो 5जी का दाम 94999 रुपये रखा गया है। यही वजह है कि इस फोन में ढेर सारे फ्लैगशिप फीचर्स के साथ एआई खूबियों की भी भरमार है। हालांकि, इसका प्राइस अलग-अलग शॉपिंग वेबसाइट्स पर भिन्न-भिन्न हो सकता है।

Vivo X200 Pro 5G में मिलती है शक्तिशाली एआई पावर्ड चिपसेट

फोन कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर बताया है कि वीवो एक्स200 प्रो 5जी फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दी गई है। इस चिपसेट में एआई पावर्ड क्षमताओं को शामिल किया गया है। इसमें मल्टीकोर और 3nm प्रोसेस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यही वजह है कि यह फोन बेहद ही सुपर स्पीड के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है। साथ ही पावर एफिशियंसी भी देने में सक्षम है। इसके अलावा अगर आप किसी धांसू गेमिंग स्मार्टफोन को खोज रहे हैं, तो यह बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। कंपनी ने इसमें 16GB रैम का सपोर्ट दिया है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 प्रो 5जी
चिपसेटMediaTek Dimensity 9400
रैम-स्टोरेज16GB-512GB 
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो एक्स200 प्रो 5जी फोन कैमरे का इकलौता किंग

वहीं, वीवो एक्स200 प्रो 5जी स्मार्टफोन मोबाइल फोटोग्राफी के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 200MP का टेलीफोटो सेंसर सबसे बड़ा आकर्षण है। इसका टेलीफोटो कैमरा 100 गुना डिजिटल जूम और बढ़िया ऑप्टिकल जूम की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। उधर, फोन के आगे की तरफ, 32MP का वाइड एंगल सेल्फी सेंसर जोड़ा गया है। इसमें 6000mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर शामिल किया गया है। साथ ही 6.78 इंच की तगड़ी स्क्रीन दी गई है।

Exit mobile version