शनिवार, अक्टूबर 18, 2025
होमटेकVivo X200 Pro 5G : मास्टरपीस फोटो -वीडियो बनाने वाला वीवो का...

Vivo X200 Pro 5G : मास्टरपीस फोटो -वीडियो बनाने वाला वीवो का बेहद हाईटेक स्मार्टफोन हुआ सस्ता, फ्लिपकार्ट से लाख नहीं सिर्फ हजार में खरीदें!

Date:

Related stories

Vivo X200 Pro 5G : वीवो का बेहद हाईटेक कैमरे से लैस वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन बेहद सस्ता हो गया है। इसे फ्लिपकार्ट बिग बैंग सेल से बहुत ही कम कीमत पर घर लाया जा सकता है। इस ये एक प्रीमियम फीचर्स से लैस फोन है। इसे दिवाली फेस्टिवल सीजन में 101999 रुपए की जगह सिर्फ 41600 रुपए में घर लाने का मौका है। लेकिन इसके लिए फ्लिपकार्ट सेल की सभी टर्म और कंडीशन को पूरा करना पड़ेगा।

Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन को भारी छूट पर 41600 रुपए में कैसे खरीदें

फ्लिपकार्ट बिग बैंग दिवाली सेल पर तमाम तरह के प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आप किसी अच्छे स्मार्टफोन को खरीद ना चाहते हैं तो vivo X200 Pro 5G से अच्छे प्रीमियम कैमरे से लैस फोन शायद ही आपको मिलेगा। फ्लिपकार्ट सेल में वीवो का ये पावरफुल स्मार्टफोन 6 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस ऑफर के बाद ये 101999 रुपए वाला स्मार्टफोन 94999 रुपए में मिलेगा।

पिक्चर क्रेडिट: फ्लिपकार्ट सेल

यहां पर ग्राहक के 7000 रुपए बचेंगे। इसके साथ ही एक्सिस या फिर एसबीआई के क्रेडिट कार्ट से पैमेंट करेक 5 फीसदी की 4749 रुपए की अन्य बचत भी पा सकते हैं। इसके बाद ये फोन 90250 रुपए में मिलेगा। दिवाली पर कंपनी वीवो एक्स200 प्रो 5जी स्मार्टफोन पर 48650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इस डील के जरिये फोन 41600 रुपए में मिल सकता है।

वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन में 200MP कैमरे के साथ क्या कुछ मिल रहा नया?

वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। इसमें फ्लोटिंग पेरिस्कोप सिस्टम दिया गया है। इसमें टेलीफोटो हाइपर ज़ूम, लीफोटो मैक्रो, टेलीफोटो नाइट स्केप, लैंडस्केप मोड जैसे तमाम सारे फीचर्स मिलते हैं। इसे ZEISS APO कलर करेक्शन सर्टिफिकेशन का विकल्प मिलता है। वहीं, 50MP , 50MP , 200MP और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी मदद से क्लीन और क्लियर फोटो को क्लिक किया जा सकता है। इसके कैमरे में एआई फीचर्स मिलते हैं। इनकी मदद से फोटो को अपने हिसाब सो कुछ भी जोड़ा और हटाया जा सकता है।

वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

फीचरवीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन
स्टोरेज16 GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले6.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा50MP, 50MP ,200MP और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी6000 mAh बैटरी से लैस है।
प्रोसेसरDimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमFuntouch OS 15 के Android 15 पर ऑपरेट करता है।

वीवो एक्स200 प्रो स्मार्टफोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories