Home टेक Vivo X200 Ultra: वी शेप में कैमरा एक्शन बटन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग...

Vivo X200 Ultra: वी शेप में कैमरा एक्शन बटन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग देगी प्रोफेशनल फोटोग्राफी का मजा! धूम मचा सकता है 50W का वायरलेस चार्जर

Vivo X200 Ultra: वीवो के अपकमिंग फोन में वी शेप में कैमरा एक्शन बटन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग प्रोफेशनल फोटोग्राफी का मजा दे सकती है। इसका 50W का वायरलेस चार्जर धूम मचा सकता है।

Vivo X200 Ultra
Photo Credit: Google

Vivo X200 Ultra: वीवो के आने वाले नए स्मार्टफोन में कैमरा एक्शन बटन आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। आपने भी अभी तक इस पर कई खबरें पढ़ी या देखी होंगी। मगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स200 अल्ट्रा में ‘वी’ शेप में कैमरा एक्शन बटन आ सकता है।

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कैमरा एक्शन बटन के जरिए यूजर्स आसानी से फोन से फोटो ले सकेंगे। साथ ही कैमरे की सेटिंग में भी बदलाव कर सकेंगे। यही वजह है कि इस फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। Vivo X200 Ultra Price in India को लेकर जोरो-शोरो से चर्चा चल रही है। वीवो एक्स200 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत फ्लैगशिप कैटेगरी में धमाका कर सकती है।

Vivo X200 Ultra में मिल सकती है 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की दमदार सुविधा

अभी तक अलग-अलग कई रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि वीवो एक्स200 अल्ट्रा फोन में आईफोन जैसा कैमरा एक्शन बटन आएगा। मगर अब दावा किया जा रहा है कि इसे वी शेप में काफी कमाल की खूबियों के साथ पेश करने की योजना है। कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो के इस फोन को मोबाइल फोटोग्राफी करने वाले काफी पसंद कर सकते हैं।

लीक में बताया जा रहा है कि इसके कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग प्रोफेशनल फोटोग्राफी का मजा दे सकती है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस आने की उम्मीद है। साथ ही 200MP का टेलीफोटो लेंस आते ही महफिल लूट सकता है। Vivo X200 Ultra Price in India 80 हजार रुपये से स्टार्ट हो सकती है। वीवो एक्स200 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत में इजाफा होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है।

स्पेक्सवीवो एक्स200 अल्ट्रा की लीक जानकारी
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज16GB-512GB
स्क्रीन6.82 इंच
बैटरी6000mAh
बैक कैमरा50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो एक्स200 अल्ट्रा में होश उड़ाएगा 50W का वायरलेस चार्जर

लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो दावा किया गया है कि अपकमिंग Vivo X200 Ultra फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 90W का फास्ट चार्जर आ सकता है। वहीं, इस फोन के साथ 50W का वायरलेस चार्जर भी धूम मचा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में 6.82 2K LTPO BOE माइक्रो क्वॉड कर्व डिस्प्ले मिल सकती है।

इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट तहलका मचा सकती है। फोन को Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस किया जा सकता है। इस मोबाइल में 16GB रैम के साथ 512GB की अंदरूनी स्टोरेज दी जा सकती है। Vivo X200 Ultra Price in India 85 हजार रुपये तक जा सकती है। मगर अभी तक वीवो एक्स200 अल्ट्रा की इंडिया में कीमत का कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है।

Exit mobile version