रविवार, जनवरी 11, 2026
होमटेकVivo X200T 5G: डबल मजा! सिर्फ फोटोग्राफी नहीं, बल्कि गेमिंग इंडस्ट्री में...

Vivo X200T 5G: डबल मजा! सिर्फ फोटोग्राफी नहीं, बल्कि गेमिंग इंडस्ट्री में भी आ सकता है तूफान; लीक स्पेक्स जानकर घूम सकता है दिमाग

Date:

Related stories

Vivo X200T 5G: आजकल आने वाले फोन में सिर्फ डिजाइन ही नहीं, बल्कि एआई खूबियों की भरमार देखने को मिल रही है। ऐसे में वीवो फोन कंपनी अपने नए आगामी मोबाइल की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही है। इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो एक्स200टी 5जी में कैमरा स्पेक्स काफी आलीशान रहने की संभावना है। इसके कई महत्वपूर्ण खूबियां फोन मार्केट में घूम रही हैं। लीक्स की मानें, तो दावा किया गया है कि यह मोबाइल फोटोग्राफी के साथ मोबाइल गेमिंग को नई दिशा प्रदान कर सकता है।

Vivo X200T 5G कब तक देगा दस्तक?

ताजा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग वीवो एक्स200टी 5जी को फरवरी के आखिर तक बाजार में लाने की उम्मीद है। कई लीक्स में बताया गया है कि इसे जनवरी के आखिरी तक ही लॉन्च किया जा सकता है। मगर अभी तक सिर्फ अटकलें ही चल रही हैं।

कितना रह सकता है वीवो एक्स200टी 5जी का प्राइस

लीक्स पर गौर करें, तो आगामी वीवो एक्स200टी 5जी की प्राइस रेंज 50 से 55000 रुपये के करीब रखी जा सकती है। ऐसे में इसका संभावित दाम वनप्लस 15 और ओप्पो रेनो 15 सीरीज के आसपास रहने की उम्मीद है।

कैमरा और गेमिंग में मचा सकता है तूफान

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीवो एक्स200टी 5जी फोन में बैक पैनल पर 3 आकर्षक कैमरा देखने को मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 50एमपी का ओआईएस सोनी प्राइमरी कैमरा, 50एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा और 50एमपी का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस आ सकता है। आगे की तरफ 32एमपी का सेल्फी सेंसर धूम मचा सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसके कैमरे के लिए ‘जीस’ के साथ पार्टनरशिप बरकरार रख सकता है। इसके अलावा, गेमर्स के लिए एक बड़ा वेपर कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। इससे फोन गेमिंग के दौरान जल्दी गर्म नहीं होगा। ऐसे में यूजर्स को बढ़िया अनुभव मिलने का अनुमान है।

स्पेक्सवीवो एक्स200टी 5जी की लीक खूबियां
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंशन 9400 प्लस
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP

ये फीचर्स भी उड़ा सकते हैं गर्दा

उधर, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीवो एक्स200टी 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 प्लस चिपसेट, 6.67 इंच की स्क्रीन, 120Hz की रिफ्रेश रेट, 6500mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड चार्जर मिलने की संभावना है। साथ ही 40W वायरलेस चार्जर आ सकता है। इसमें आईपी68 और आईपी69 रेटिंग आने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसके फीचर्स और लॉन्च पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories