Home टेक Vivo X300 Pro 5G: क्रिसमस पर चमकेगा 300MP कैमरे वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन,...

Vivo X300 Pro 5G: क्रिसमस पर चमकेगा 300MP कैमरे वाला स्टाइलिश स्मार्टफोन, क्या 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी बैटरी? जानें लीक्स

Vivo X300 Pro 5G: कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली के बाद वीवो अपने आगामी फ्लैगशिप फोन को लॉन्च कर सकता है। इसमें 300MP का प्राइमरी कैमरा और धांसू बैटरी देखने को मिल सकती है।

Vivo X300 Pro 5G
Vivo X300 Pro 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Vivo X300 Pro 5G: फ्लैगशिप फोन कैटेगरी में आईफोन के कैमरे को टक्कर देने वाला वीवो का एक्स200 अब बेहतर फीचर्स के साथ आ सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आगामी वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन की। बता दें कि एक्स200 फोन के कैमरे ने काफी लोगों खासकर मोबाइल फोटोग्राफी करने वालों को बहुत पसंद आया था। ऐसे में कई लेटेस्ट लीक्स में दावा किया जा रहा है कि एक्स300 प्रो 5जी भी आते ही फोटोग्राफी सेगमेंट में धमाल मचा सकता है। इसके कई हाईटेक फीचर्स और संभावित लॉन्च डिटेल भी लीक्स में सामने आई है।

अक्तूबर 2025 में चीन में दे सकता है दस्तक, इंडिया को लेकर क्या है संभावना?

कई ताजा लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग वीवो एक्स300 प्रो 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन के घरेलू बाजार में अक्तूबर 2025 में लॉन्च करने की योजना है। इस संबंध में पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, अगर इंडिया में लॉन्च डेट की बात करें, तो कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो अपने दमदार फोन को क्रिसमस 2025 के आसपास बाजार में उतार सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बाबत कुछ भी आधिकारिक नहीं किया है।

फ्लैगशिप सेगमेंट में कितना रह सकता है वीवो के फोन का प्राइस

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट के मुताबिक, वीवो एक्स300 प्रो 5जी का दाम 70000 रुपये के करीब रहने की आशंका है। मगर यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।

क्रिसमस पर वीवो फोन का कैमरा मचाएगा तहलका

हालिया रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो दावा किया जा रहा है कि वीवो एक्स300 प्रो 5जी में पीछे की ओर तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इसमें 300MP का प्राइमरी सेंसर सबसे बड़ी खूबी बन सकता है। कंपनी इसमें ऑटो फोकस, ओआईएस, एआई ब्लर के साथ कई एआई पावर्ड कैमरा स्पेक्स भी मिलने की संभावना है। साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मोबाइल फोटोग्राफी को काफी ईजी और मजेदार बना सकते हैं। वहीं, फ्रंट साइड पर 50MP का सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग शूटर आने का अनुमान जताया जा रहा है।

चिपसेटवीवो एक्स300 प्रो 5जी की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5
रैम-स्टोरेज12GB-256GB
डिस्प्ले6.77 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6500mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा300MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

बुलेट की रफ्तार से चार्ज होगी बैटरी

उधर, कई अन्य ताजा लीक्स के मुताबिक, आगामी फ्लैगशिप फोन में 6500mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह फ्लैश चार्जर मात्र 25 मिनट में बैटरी को फुल कर देगा। इसके साथ ही इसमें 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। इसमें 6.77 इंच की स्क्रीन के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट आने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस फोन को लेकर कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Exit mobile version