---Advertisement---

Vivo X300 Series: 200MP टेलीफोटो कैमरे के साथ कर सकता है ग्रैंड डेब्यू, एडवांस चिपसेट से गेमर्स की आएगी मौज; जानें खास लीक्स

Vivo X300 Series: अपकमिंग वीवो एक्स300 सीरीज के प्रो वेरिएंट में 200MP टेलीफोटो कैमरा प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान कर सकता है। इसमें एडवांस चिपसेट के साथ कई दमदार खूबियां आ सकती हैं।

Avatar of Amit Mahajan

By: Amit Mahajan

Published: अक्टूबर 27, 2025 3:07 अपराह्न

Vivo X300 Series
Follow Us
---Advertisement---

Vivo X300 Series: इस महीने के अंत में वीवो अपनी फ्लैगशिप फोन सीरीज को उतार सकता है। ऐसे में अगर आप आगामी वेडिंग सीजन से पहले किसी स्टाइलिश मोबाइल को लेने की सोच रहे हैं, तो वीवो एक्स300 सीरीज के लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं। इस अपकमिंग मोबाइल सीरीज में 2 दमदार फोन्स आ सकते हैं। इसमें वीवो एक्स300 और वीवो एक्स300 प्रो मॉडल आने की संभावना है। फोन मेकर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नई फोन सीरीज को प्रदर्शित कर दिया है।

Vivo X300 Series कब तक इंडिया में लेगी एंट्री

कई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो एक्स300 सीरीज को 30 अक्तूबर 2025 को ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन चीन के घरेलू बाजार में पहले ही उतारा जा चुका है। हालांकि, इसके भारत में लॉन्च होने की अभी तक कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

वीवो एक्स300 सीरीज का अनुमानित दाम

हालिया लीक्स के अनुसार, वीवो एक्स300 सीरीज के तहत बेस वेरिएंट यानी एक्स300 को 70000 रुपये के करीब उतारने की योजना है। वहीं, एक्स300 प्रो मॉडल का प्राइस 95000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल, यह जानकारी चाइना लॉन्च और अटकलों के आधार पर बताई जा रही है। अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

अपकमिंग एक्स300 फोन में धूम मचाएगी हाईटेक चिपसेट

इंटरनेट पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग वीवो एक्स300 सीरीज के बेस मॉडल में 6.31 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। इसमें अब तक की सबसे लेटेस्ट चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 मिलने की उम्मीद है। 16GB रैम के साथ 1TB तक की स्टोरेज का विकल्प गेमर्स को काफी पसंद आ सकता है। पावर के लिए 6000mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड चार्जर आ सकता है। इसमें 200MP मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है। साथ ही सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट सेंसर दिया जा सकता है।

स्पेक्सवीवो एक्स300 की लीक डिटेल्सवीवो एक्स300 प्रो की संभावित खूबियां
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500
रैम-स्टोरेज16GB-1TB 16GB-1TB
डिस्प्ले6.31 इंच 6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz 120Hz
बैटरी6000mAh 6500mAh
चार्जर90W 90W
रियर कैमरा200MP+50MP+50MP50MP+50MP+200MP
सेल्फी कैमरा50MP50MP

एक्स300 प्रो को खास बना सकता है 200MP का टेलीफोटो कैमरा

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्स300 सीरीज के तहत इसके प्रो वेरिएंट में 6.78 इंच की डिस्प्ले और 120Hz की रिफ्रेश रेट दी जा सकती है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ नया एंड्रॉयड ओएस, 16GB रैम के साथ 1TB तक की स्टोरेज और 6500mAh की बैटरी आ सकती है। साथ ही 90W का वायर्ड चार्जर आने की आशंका है। फोन के रियर साइड पर 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 200MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी शूटर आने की चर्चा है। कंपनी इसमें वी3 प्लस और वीएस 1 इमेज प्रोसेसिंग चिप भी शामिल कर सकती है। हालांकि, अभी तक कुछ आधिकारिक नहीं हुआ है।

Avatar of Amit Mahajan

Amit Mahajan

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Motorola Moto G17

जनवरी 30, 2026

Realme P4 Power 5G

जनवरी 30, 2026

Viral Video

जनवरी 30, 2026

Samsung New AR Glasses

जनवरी 29, 2026

Google Gemini

जनवरी 29, 2026

Artificial Intelligence

जनवरी 29, 2026