Monday, December 9, 2024
HomeटेकVivo Y300 5G: 80W का Flash चार्जर गोली की रफ्तार से चार्ज...

Vivo Y300 5G: 80W का Flash चार्जर गोली की रफ्तार से चार्ज कर देगा वीवो वाए 300 5जी स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Date:

Related stories

Vivo Y300 5G: स्मार्टफोन (Smartphone) मार्केट में इस वक्त एआई फीचर्स वाले फोन का चलन है। ऐसे में हर फोन कंपनी जैसे- वीवो (Vivo), ओप्पो, गूगल, सैमसंग, आईक्यूओओ और मोटोरोला आदि अपने कई मॉडलों में एआई फीचर्स दे रहे हैं। इसके साथ ही फोन बाजार में फास्ट चार्जिंग की तकनीक भी काफी तेजी से बढ़ रही है। वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन वीवो वाए 300 5जी (Vivo Y300 5G) में फ्लैश चार्जर (80W Flash Charger) की सुविधा दी है।

Vivo Y300 5G Smartphone में 80W Flash Charger की डिटेल

वीवो वाए 300 5जी (Vivo Y300 5G) स्मार्टफोन (Smartphone) में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। फोन के साथ 80W का फ्लैश चार्जर (80W Flash Charger) आता है। यह चार्जर लगभग 35 मिनट में फोन को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। ऐसे में इसका चार्जर काफी तेज है। एक बार आपने फोन चार्जिंग पर लगाया तो फिर कुछ ही मिनटों में फोन की बैटरी चार्ज हो जाती है। इसमें 5000mah की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। बता दें कि इसकी बैटरी रिमूवऐबल नहीं है।

Vivo Y300 5G Specifications

अगर आप किसी शानदार फीचर्स वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो वीवो वाए 300 5जी के स्पेसिफिकेशन बहुत बढ़िया है। वीवो वाए 300 5जी का प्रोसेसर (Vivo Y300 5G Processor) Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। मॉडल में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले आती है। फोन में 120HZ की रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। इस मोबाइल को एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलाया जा सकता है।

Vivo Y300 5G Camera

वीवो वाए 300 5जी के कैमरे काफी अच्छा है। इसमें बैक साइड पर डबल कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP का प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल के साथ मिलता है। साथ में 2MP का डेप्थ कैमरा भी मौजूद है। वहीं, डिवाइस के आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फुल एचडी में फोटो लेता है।

स्पेक्स डिटेलवीवो वाए 300 5जी
डिस्प्ले6.67 इंच की एमोलेड
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 4 Gen 2
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
बैटरी5000mah
कैमरा50MP+2MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा
रिफ्रेश रेट120HZ

स्मार्टफोन की कीमत

कुछ समय पहले ही लॉन्च हुए वीवो वाए 300 5जी मोबाइल की कीमत (Vivo Y300 5G Price) 21999 रुपये है। इस फोन का वजन 188 ग्राम है। इसमें ड्यूल सिम 5जी स्पोर्ट मिलता है। साथ ही ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी चार्जिंग की सुविधाएं दी गई हैं। इस फोन को Titanium Silver, Emerald Green और Phantom Purple रंगों में खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories