Home टेक Vivo Y400 5G: कम दाम में फ्लैगशिप फीचर्स का आनंद, इन 3...

Vivo Y400 5G: कम दाम में फ्लैगशिप फीचर्स का आनंद, इन 3 खूबियों को जानकर भूल जाएंगे iPhone 16! 7 अगस्त से स्टार्ट होगी सेल

Vivo Y400 5G: अगर आपका बजट कम है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। वीवो वाए400 5जी स्मार्टफोन कम प्राइस में आपको फ्लैगशिप फीचर्स प्रदान करता है। इस फोन की पहली सेल 7 अगस्त से स्टार्ट होगी।

Photo Credit: Vivo India, Vivo Y400 5G

Vivo Y400 5G: इस टाइम पर कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स सेल का आयोजन करती हैं। ऐसे में अगर आप किफाएती दाम पर किसी फुल फ्लैश फीचर्स से लैस फोन को तलाश रहे हैं, तो वीवो वाए400 5जी फोन आपका साथी बन सकता है। इस फोन में एक नहीं, बल्कि कई सारी यूनिक खूबियों को जोड़ा गया है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो वाए400 5जी के फीचर्स के आगे iPhone 16 भी फीका पड़ सकता है।

वीवो वाए400 5जी को खास बनाता है यह फीचर

बता दें कि Vivo Y400 5G फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 90W का वायर्ड फास्ट चार्जर आता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह चार्जर सिर्फ 20 मिनट में 50 फीसदी फोन चार्ज कर देगा। इसमें Overnight Charging Protection की सुविधा दी गई है। ऐसे में रात को फोन चार्जिंग पर लगाकर सोने वालों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा इसमें Bypass Charging भी मिलती है। गेमिंग के दौरान फोन को सीधे पावर देता है, ताकि गर्मी कम हो और बैटरी की हेल्थ बढ़िया रहे।

वीवो वाए400 5जी में मिलता है दमदार कूलिंग सिस्टम

फोन कंपनी ने Vivo Y400 5G स्मार्टफोन में ड्यूल मॉड्यूल कूलिंग सिस्टम मिलता है। इस फोन में 40,000 मिमी2 से अधिक कूलिंग एरिया के साथ हमेशा स्टेबल और धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। ऐसे में यह फोन गेमर्स और फोन में मल्टीटास्किंग का काम करने वालों को बड़ी सुविधा प्रदान कर सकता है।

स्पेक्सवीवो वाए400 5जी
चिपसेटSnapdragon 4 Gen 2
रैम-स्टोरेज8GB-256G
डिस्प्ले6.67 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+2MP
सेल्फी कैमरा32MP

वीवो वाए400 5जी के हाईटेक AI स्पेक्स

कंपनी ने Vivo Y400 5G स्मार्टफोन में एआई इमेजिंग स्टूडियों को जोड़ा है। इसमें कई कमाल के एआई फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनके इस्तेमाल से यूजर्स का काफी काम आसान हो सकता है। इसमें एआई इमेजिंग स्टूडियो, एआई इरेज 2.0, एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, एआई नोट असिस्ट, एआई डॉक्यूमेंट, सर्कल टू सर्च, फोकस मोड और एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन की सुविधा मिलती है।

Photo Credit: Vivo India

Vivo Y400 5G Price in India

उधर, वीवो वाए400 5जी की इंडिया में कीमत 21999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 7 अगस्त 2025 से आधिकारिक तौर पर शुरू होगी।

Exit mobile version