Saturday, February 8, 2025
HomeटेकWhatsApp Hack: अकाउंट हैक होने पर मिलते हैं इस तरह के खास...

WhatsApp Hack: अकाउंट हैक होने पर मिलते हैं इस तरह के खास संकेत, सुरक्षित रहने के लिए फौरन अपनाएं ये 5 टिप्स

Date:

Related stories

WhatsApp Hack: वॉट्सऐप का यूज तो आजकल हर कोई करता है, मगर कभी वॉट्सऐप हैक हो जाए तो क्या करें, इसके बारे में आप जानते हैं। जी हां, मेटा के अधीन काम करने वाला WhatsApp करोड़ों लोगों का डेटा संभालता है। इस फेमस मैसेजिंग ऐप के जरिए घर बैठे-बैठे कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है। ऐसे में इसकी सुरक्षा का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है। मेटा कंपनी समय-समय पर इस प्लेटफॉर्म पर खास तरह के अपडेट्स भेजती रहती है। ऐसे में अकाउंट हैक होने पर यूजर्स को घबराना नहीं है और समझदारी के साथ कुछ चीजों पर ध्यान देना है।

WhatsApp Hack होने पर मिलते हैं ये संकेत

यह तो आप जानते ही होंगे कि वॉट्सऐप पर कई तरह के सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स उपलब्ध हैं। हालांकि, कई बार लोगों को नए अपडेट के बारे में पता नहीं होता है और उनका वॉट्सऐप हैक हो जाता है। WhatsApp अकाउंट हैक होने पर यूजर्स को कुछ खास तरह के संकेत मिलते हैं। अगर किसी हैकर ने आपका अकाउंट अपने कब्जे में ले लिया है तो इसका पता लगाया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप की प्रोफाइल पिक्चर के साथ खिलवाड़ हो सकता है। यूजर की फोटो बदली जा सकती है।

कई बार यूजर्स का स्टेटस अलग तरह से नजर आने लगता है। साथ ही कई बार मैसेजिंग ऐप में कुछ अजीब देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बार हैकर्स अकाउंट की डिटेल चुराने के लिए किसी स्पेशल मैलवेयर का इस्तेमाल करते हैं। अगर एक बार मैलवेयर किसी लिंक या मैसेज के जरिए आपके फोन में चला गया तो वॉट्सऐप अकाउंट तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत वॉट्सऐप सपोर्ट की मदद लेनी चाहिए।

वॉट्सऐप हैक होने से बचाने के लिए फौरन अपनाएं ये 5 टिप्स

अगर आप WhatsApp अकाउंट को हैक होने से बचाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ खास टिप्स को जरूर अपनाएं। इन टिप्स को अमल में लाने पर अकाउंट काफी हद तक सुरक्षित हो जाएगा।

  • WhatsApp Hack होने से बचाने के लिए अपने वॉट्सऐप को हमेशा नए अपडेट पर ही रखें।
  • वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए यूजर्स टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करें। ऐसा करने के बाद कोई भी अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट का एक्सेस नहीं ले पाएगा।
  • हैकर्स से बचने के लिए अपने अकाउंट की प्राइवेसी को मजबूत रखें। इसके लिए वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, लास्ट सीन एक्टिविटी को माए कॉन्टैक्ट कर दें।
  • अपना अकाउंट सेफ रखने के लिए वॉट्सऐप की सेटिंग में जाएं, फिर अकाउंट पर क्लिक करके ‘पासकी’ तैयार करें। इससे अकाउंट का एक्सेस कोई अन्य नहीं ले पाएगा।
  • हैकर्स से अपना वॉट्सऐप अकाउंट सेफ रखने के लिए वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद सिक्योरिटी नोटिफिकेशन पर टैप करें। फिर ‘शो सिक्योरिटी नोटिफिकेशन ऑन दिस डिवाइस’ के टोंगल को ऑन कर दें। ऐसा करने के बाद अकाउंट हैक होने से पहले आपके पास वॉट्सऐप की ओर से नोटिफिकेशन आ जाएगी।

अगर आप इन सभी टिप्स का ध्यान रखते हैं तो वॉट्सऐप अकाउंट को आसानी से हैकर्स से बचाया जा सकता है। अकाउंट सेफ्टी की ज्यादा जानकारी के लिए आप वॉट्सऐप हेल्प की सहायता ले सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories