WhatsApp: दुनियाभर में 3 बिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। मेटा के अधीन काम करने वाले इस ऐप में लगातार फीचर्स को अपग्रेड किया जा रहा है। बीते कुछ सालों में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। मगर हाल ही में एक ऐसा फीचर आया है, जो इस Republic Day को खास बना सकता है। दरअसल, इस गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए किसी शख्स को वॉट्सऐप पर टैग करना चाहते हैं तो अब यह मुमकिन है। इस सुविधा को टैग कॉन्टैक्ट्स फीचर के नाम से लाया गया है।
WhatsApp पर आया जानदार फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप के स्टेटस सेक्शन में बढ़िया अपडेट दिया गया है। यह अपडेट Republic Day पर और इसके बाद भी काफी काम आ सकता है। टैग कॉन्टैक्ट्स फीचर के जरिए गणतंत्र दिवस पर आप किसी खास को अपने स्टेटस से जोड़ सकते हैं। ऐसे में जब भी आप किसी स्टेटस को प्लेटफॉर्म पर लगाएंगे तो कॉन्टैक्ट्स में किसी भी शख्स को टैग कर सकते हैं। इस सुविधा के जरिए टैग किया गया शख्स उस स्टेटस को देख सकेगा। इसके लिए उसके पास एक खास तरह की नोटिफिकेशन जाएगी। ऐसा होने से उसे पता चल जाएगा कि उसे किसी ने स्टेटेस पर टैग किया है। यह फीचर लगभग Facebook जैसा ही है।
WhatsApp पर किसी खास को कर सकते हैं टैग
फेमस प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का यह फीचर किसी के साथ अपने खास पलों को शेयर करने का शानदार मोका देगा। अगर आप Republic Day पर या बाद में कभी भी किसी खास शख्स को कोई स्पेशल मैसेज दिखाना चाहते हैं तो इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। मगर गणतंत्र दिवस पर इस फीचर का भरपूर फायदा लिया जा सकता है। मान लीजिए आप अपने स्टेटस पर बधाई संदेश लगाते हैं तो इस फीचर की वजह से आप किसी खास को टैग करके उसे इसकी जानकारी दे सकते हैं। कई बार लोग कुछ स्टेटस को देखना भूल जाते हैं, मगर इस फीचर के जरिए ऐसा नहीं होगा।
वॉट्सऐप टैग कॉन्टैक्ट्स फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप WhatsApp पर टैग कॉन्टैक्ट्स फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना ऐप खोलें। इसके बाद स्टेटस सेक्शन में जाएं और कोई स्टेटस जोड़ें। ऐसा करने के बाद आपको दाई ओर टैग कॉन्टैक्ट्स फीचर नजर आ जाएगा। इसके बाद Republic Day पर किसी को टैग कर सकते हैं। यह फीचर गणतंत्र दिवस के बाद भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है।