Friday, December 13, 2024
Homeटेकव्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर लगेगा ताला! Whatsapp का Search on web फीचर...

व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर लगेगा ताला! Whatsapp का Search on web फीचर चुटकियों में ऐसे पकड़ेगा झूठ

Date:

Related stories

Whatsapp Favourites Feature से अपनों को रखें उंगलियों के करीब, जानें यूज करने का सही तरीक

Whatsapp Favourites Feature: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने...

Whatsapp Search on web: व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी (WhatsApp University) शब्द को अकसर आपने लोगों के मुंह से सुना होगा। इस शब्द का इस्तेमाल झूठी अफवाहों के लिए किया जाता है। दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग ऐप के रुप में Whatsapp को माना जाता है। Whatsapp लोगों की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सएप के एक क्लिक से दुनिया के किसी भी हिस्से में वीडियो-फोटो को पहुंचाया जा सकता है। लोग वीडियो और ऑडियो कॉल के साथ चैट भी करते हैं। लेकिन इस बेहद यूजफुल व्हाट्सएप का पिछले कुछ समय से गलत इस्तेमाल हो रहा है। लोग व्हाट्सएप ग्रुप में अकसर भ्रमित खबरों को फैला देते हैं। जिसकी वजह से कभी-कभी माहौल खराब हो जाता है तो कभी-कभी गलत जानकारी लोगों तक पहुंच जाती है। ऐसे में पता ही नहीं चल पाता है कि, क्या सच है और क्या झूठ है? लेकिन अब Whatsapp ने इसका तोड़ निकाल लिया है। अब इसका नया फीचर तुरंत असली और नकली फोटो को बता देगा।

WhatsApp Search on Web Feature पकड़ेगा फोटो का झूठ

Whatsapp एक image Search feature पर काम कर रहा है। ये झूठे फोटो को तुरंत पहचान लेगा। फेक फोटो को पहचान अफवाहों पर लगाम लगाने का काम करेगा। इससे सच्चाई तुरंत पता चल जाएगी।

खबरों की मानें तो वाट्सऐप पर बहुत जल्द Search Images On The Web नाम का फीचर जोड़ा जाएगा। इसकी मदद से रिवर्स इमेज सर्च की जा सकेगी। Google Lens की मदद से ये काम करेगा। वाट्सऐप का ये फीचर बीटा वर्जन में आ गया है। लेकिन बहुत जल्द ये सभी यूजर के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

WhatsApp Search on Web Feature कैसे करेगा काम?

Search on web का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सबसे पहले फोटो पर क्लिक करना होगा, उसके बाद यूजर को 3 बिन्दू मिलेंगे। यहां से यूजर Google Lens पर पहुंच जाएगा। इस पर क्लिक करते सर्च को कंफर्म करना होगा। कंफर्म करते ही ये फोटो की हकीकत बता देगा। इससे पता चल जाएगा कि, फोटो असली हा या फिर नकली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories