Home टेक WhatsApp में ChatGPT चलाने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले! वॉयस और इमेज...

WhatsApp में ChatGPT चलाने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले! वॉयस और इमेज अपग्रेड फीचर से बदल जाएगा चैटिंग एक्सपीरियंस

WhatsApp: अगर आप वॉट्सऐप में ChatGPT चलाते हैं तो अब आपको बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। OpenAI ने वॉयस और इमेज अपग्रेड फीचर को रोलआउट कर दिया है।

0
WhatsApp
Photo Credit: Google

WhatsApp: अमेरिका की टेक कंपनी ओपनएआई की नींद चीन के डीपसीक ने उड़ाकर रखी हुई है। डीपसीक एआई मॉडल ने आते ही दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली है। मगर OpenAI भी कहां पीछे रहने वाला था। कंपनी ने अपने चैटबॉट ChatGPT में एक खास फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर का फायदा सीधे तौर पर वॉट्सऐप यूजर्स को मिलेगा। ऐसे में चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ने बड़े दायरें में अपना धांसू फीचर पेश किया है।

WhatsApp में आ गया ChatGPT का खास अपडेट

यह तो आप जानते ही होंगे कि दुनियाभर में वॉट्सऐप के पास बहुत बड़ा यूजरबेस है। ऐसे में OpenAI ने ChatGPT के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की है। ओपनएआई के मुताबिक, अब वॉट्सऐप यूजर्स अपने प्लेटफॉर्म के अंदर ही 2 बड़े अपडेट का लाभ ले सकेंगे।

ओपनएआई ने बताया है कि वॉट्सऐप यूजर्स चैटजीपीटी के साथ चैटिंग के दौरान किसी भी फोटो को अपलोड कर सकेंगे। इसके बाद चैटबॉट उसका जवाब दे पाएगा। इतना ही नहीं, यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ही चैटजीपीटी को वॉयस मैसेज भेजकर एआई चैटिंग कर सकेंगे। इस दौरान एआई चैटबॉट के साथ चैट करने का अनुभव काफी बेहतर हो जाएगा। उधर, ओपनएआई ने सोशल मीडिया पर बताया है कि जल्द ही वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैटजीपीटी अकाउंट (फ्री, प्लस, प्रो) को अधिक इस्तेमाल के लिए लिंक कर सकेंगे।

देखें पोस्ट-

वॉट्सऐप यूजर्स को मिलेगा बेहतर रिस्पॉन्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल WhatsApp यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट के जरिए ही एआई चैटबॉट ChatGPT के साथ चैटिंग कर सकते हैं। मगर नए अपडेट के बाद चैटजीपीटी के साथ संवाद की स्थिति में शानदार सुधार देखने को मिलेगा। OpenAI इस खास फीचर को लंबे समय से तैयार कर रहा था। ओपनएआई की इस सुविधा की वजह से अब यूजर्स पहले से ज्यादा बेहतर ढंग से अपने सवालों के जवाब हासिल कर पाएंगे।

सनद रहें कि चैटजीपीटी को कुछ समय पहले ही वॉट्सऐप में जोड़ा गया है। यूजर्स अपने फोन में 1-800-CHATGPT नंबर को सेव करके रख सकते हैं। इसके बाद दोबारा वॉट्सऐप स्टार्ट करेंगे तो यूजर्स को चैटजीपीटी चैटबॉट नजर आ जाएगा। इसके बाद एआई चैटबॉट के साथ चैटिंग शुरू कर सकते हैं।

Exit mobile version