Home टेक Vivo X90S के लॉन्च होते ही क्या हड़ताल पर बैठ जाएंगे Xiaomi...

Vivo X90S के लॉन्च होते ही क्या हड़ताल पर बैठ जाएंगे Xiaomi के स्मार्टफोन्स? इन फीचर्स से देगा मात

0

Vivo X90S: वीवो जल्द ही अपनी नई सीरीज Vivo X90S को लॉन्च करने जा रहा है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने Vivo X90 Series को चीन में लॉन्च किया था। खबरों की मानें तो कंपनी जल्द ही Vivo X90 का अपेडेटेड स्मार्टफोन Vivo X90S को लॉन्च करने वाली है। इस बात का खुलासा Digital Chat Station ने किया है। यह स्मार्टफोन एक दमदार स्मार्टफोन है क्योंकि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200+ को AnTuTu पर 13,50,000 पॉइंट्स मिले हैं। यह स्कोर CPU, GPU, Memory और UX परफॉर्मेंस का टोटल है। इस स्मार्टफोन सीरीज के कुछ अनुमानित फीचर्स भी सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं इसके अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स।

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

किससे होगी टक्कर

बता दें कि इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर Xiaomi 13 Ultra से होने वाली है। Xiaomi 13 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है तो वहीं Vivo X90S में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया जा सकता है जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 से बेहतर है। वहीं इन दोनों की कीमतों में भी जमीन-आसमान का अंतर है। उम्मीद लगाई जा रही है कि Xiaomi 13 Ultra की कीमत 78999 रुपए हो सकती है। वहीं इस Vivo X90S की कीमत 60000 रुपए के आसपास हो सकती है।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 8GB/128GB स्टोरेज दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें 120 हार्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकता है। अगर इसके कैमरे की बात करें तो बता दें कि इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 50MP +12MP +12MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस दिया जा सकता है। वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा सकता है जो 20x डिजिटल जूम और 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है। इसमें 4810 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 120वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

Brand  Vivo
Model Vivo X90S
Rear Camera 50MP +12MP +12MP
Battery Capacity 4810 mAh
Fast Charging 120W
Storage 8GB/128GB

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Exit mobile version