Home टेक इन 4 फीचर्स के बिना टीन का डिब्बा है आपका एयर कंडीशनर,...

इन 4 फीचर्स के बिना टीन का डिब्बा है आपका एयर कंडीशनर, खरीदने से पहले जरूर करें चेक

0

AC Buying Guide: उत्तर भार में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और आने वाली कुछ दिनों मे चिलचिलाती गर्मी भी पड़ने लगेगी। ऐसे में कई लोग AC को खरीदने का प्लान कर रहे होंगे। लेकिन हम आपको बताते हैं कि एयर कंडीशनर (AC) लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान करना चाहिए नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान। तो कौन से हैं वो टिप्स जिन्हें आपको AC खरीदते समय आपको करने हैं फॉलो। 

ये भी पढ़ें: 30000 रुपए सस्ता मिल रहा XIAOMI 13 PRO स्मार्टफोन, पहली सेल में लूट सको तो लूट लो

Copper Coil

नया एसी खरीदते समय कॉपर कॉइल वाला एसी ही लेना चाहिए इससे बिजली की बचत करते हैं। ये काफी ज्यादा टिकाऊ मेंटेनेबल होते हैं। कॉपर कॉइल एल्यूमीनियम एसी की तुलना में अच्छी कूलिंग देते हैं।

Inverter Technology

मौजूदा समय में कई AC में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का ऑप्शन आता है जो कि बिजली की खपत (एनर्जी सेविंग) होता है। इन्वर्टर एसी में मोटर की स्पीड और रुम के टैम्प्रेचर को कंट्रोल कर बाकि के ऑपरेशन को बंद कर देती है। ऐसे में कमरे का टैम्प्रेचर नॉर्मल टैम्प्रेचर से ज्यादा हो या नॉर्मल से कम हो तो इस टेक्नोलॉजी के जरिए ये एसी सेट किए गए टैम्प्रेचर को कंट्रोल करके रखता है।

Antibacterial and Dust Filter

एसी खरीदते वक्त ध्यान रखें कि इसमे गंदे बैक्टीरिया और दूषित हवा से बचाने के लिए एंटीबैक्टीरियल फिल्टर जरूर होना चाहिए। जिससे एसी से निकलने वाली हवा एकदम फ्रेश होती है। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें एंटीबैक्टीरियल फिल्टर के अलावा इस एसी डस्ट फिल्टर भी होना चाहिए। ये फिल्टर धूल, मिट्टी और धुआं को हटाता है।

Stars Rating

सस्ते एसी को खरीदने के चक्कर में आपको कम रेटिंग वाला एसी नहीं खरीदना है, नहीं तो ये आगे चलकर आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। इसलिए जब भी एसी खरीदे हमेशा 4 या 5 स्टार रेटिंग वाली ही खरीदें।  वहीं अगर आपका बजट कम है तो कम से कम 3 स्टार रेटिंग का ही एसी खरीदें।

ये भी पढ़ें: Fake Identity: इस तरह से नहीं खरीद पाएंगे सिम, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर दी फर्जी पहचान तो होगी जेल

Exit mobile version