Home टेक Xiaomi 15 Ultra: 200MP का क्लासिक टेलीफोटो कैमरा 14 अल्ट्रा से कितना...

Xiaomi 15 Ultra: 200MP का क्लासिक टेलीफोटो कैमरा 14 अल्ट्रा से कितना अलग? मोबाइल फोटोग्राफी में बन सकता है नया बादशाह

Xiaomi 15 Ultra: शाओमी के 15 अल्ट्रा मॉडल का कैमरा 14 अल्ट्रा से कितना अलग है। इसमें 200MP का क्लासिक टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलता है। ऐसे में यह मोबाइल फोटोग्राफी में नया बादशाह बन सकता है।

Xiaomi 15 Ultra
Photo Credit: Google

Xiaomi 15 Ultra: शाओमी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में उतारा है। शाओमी 15 अल्ट्रा फोन टेक कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इस फोन का कैमरा हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है।

कंपनी ने दावा किया है इसका क्लासिक कैमरा सेटअप बेहद ही हाईटेक खूबियों से लैस है। Xiaomi 15 Ultra Camera शाओमी 14 अल्ट्रा से कितना अलग है, इस सवाल का जवाब काफी लोग जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि शाओमी 15 अल्ट्रा का कैमरा शाओमी 14 अल्ट्रा से थोड़ा एडवांस हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शाओमी 15 अल्ट्रा का कैमरा फ्लैगशिप श्रेणी का नया किंग बन सकता है।

Xiaomi 15 Ultra से कितना अलग है 14 अल्ट्रा का कैमरा

आपको जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी 15 अल्ट्रा फोन को ग्लोबल लेवल पर उतारा गया है। यह फोन अभी इंडिया में नहीं आया है। Xiaomi 15 Ultra Camera क्वॉड कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-900 सेंसर के साथ काम करता है। 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरे में Samsung ISOCELL JN5 सेंसर दिया गया है। 50MP का टेलीफोटो कैमरे में Sony IMX858 सेंसर मिलता है।

वहीं, 200MP का अल्ट्रा क्लासिक टेलीफोटो कैमरे में Samsung ISOCELL HP9 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी ओर, शाओमी 14 अल्ट्रा फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन मेकर इसमें 50MP के चार कैमरे सम्मिलित किए थे। वहीं, शाओमी 15 अल्ट्रा के कैमरे में और शाओमी 14 अल्ट्रा के मॉड्यूल में 32MP का फ्रंट शूटर लेंस दिया गया है।

स्पेक्सशाओमी 15 अल्ट्रा
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
बैटरी5410mAh
स्क्रीन6.73 इंच
रियर कैमरा50MP+50MP+200MP+50MP
फ्रंट कैमरा32MP
रिफ्रेश रेट 120Hz

शाओमी 15 अल्ट्रा बन सकता है मार्केट का नया किंग

अगर आप Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखते हैं, तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। फोन मेकर शाओमी इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 11 मार्च 2025 को इंडिया में आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। कई रिपोर्ट्स में Xiaomi 15 Ultra Camera को लेकर अलग-अलग रिव्यू सामने आ रहे हैं। ऐसे में शाओमी 15 अल्ट्रा का कैमरा इंडिया में आने के बाद मार्केट में धूम मचा सकता है। शाओमी 14 अल्ट्रा और शाओमी 15 अल्ट्रा के कैमरे में मुख्यतौर पर सेंसर का ही अंतर है। इंडिया में इस फोन की कीमत 11 मार्च 2025 को ही रिवील करेगी।

Exit mobile version