Home टेक Xiaomi 17 Pro Max का कैमरा उड़ाएगा गर्दा, कम रोशनी में देगा...

Xiaomi 17 Pro Max का कैमरा उड़ाएगा गर्दा, कम रोशनी में देगा हाई क्वालिटी जूम वाली फोटो; लेटेस्ट लीक जानकर बेताब हो जाएगा दिल!

Xiaomi 17 Pro Max: शाओमी 17 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में अब तक का सबसे एडवांस कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। ऐसे में मोबाइल फोटोग्राफी का अनुभव काफी बढ़िया हो सकता है।

Xiaomi 17 Pro Max
Photo Credit: Google, Xiaomi 17 Pro Max की संभावित फोटो

Xiaomi 17 Pro Max: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आने वाला है। जी हां, लोकप्रिय फोन कंपनी शाओमी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को धमाकेदार कैमरे के साथ लाने की तैयारी कर रही है। आगामी शाओमी 17 प्रो मैक्स को लेकर अभी तक काफी लीक्स सामने आ चुकी हैं। ऐसे में ताजा लीक्स में दावा किया गया है कि फोन के कैमरे को सबसे पावरफुल तकनीक के साथ उतारा जा सकता है। इससे मोबाइल फोटोग्राफी का पूरा सिस्टम बदल सकता है।

शाओमी 17 प्रो मैक्स की लॉन्च डेट

हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी 17 प्रो मैक्स को साल के अंत तक मार्केट में उतारने की योजना है। हालांकि, यह जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

शाओमी 17 प्रो मैक्स का प्राइस

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग शाओमी 17 प्रो मैक्स का शुरुआती दाम 1.25 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।

Xiaomi 17 Pro Max का कैमरा सेटअप होगा सबसे खास

लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो आगामी शाओमी 17 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में बैक साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस आने की संभावना है। दोनों कैमरे Leica ब्रांड के साथ आने की उम्मीद है। दोनों कैमरों में शार्प डिटेल और बेहतर कलर बैलेंस मिलने की आशंका है। वहीं, 50MP का टेलीफोटो कैमरा 5 गुना ऑप्टिकल जूम सेंसर के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें ही बेहतरीन अपर्चर मिलने की खबरें हैं, जिससे कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी जूम वाली फोटो मिल सकती है। फोन के फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी सेंसर शामिल किया जा सकता है।

स्पेक्सशाओमी 17 प्रो मैक्स की लीक डिटेल्स
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5
ओएस एंड्रॉयड 16
रैम-स्टोरेज12GB -256GB
डिस्प्ले6.3 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7300mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

शाओमी 17 प्रो मैक्स के दमदार लीक्स का हुआ खुलासा

वहीं, शाओमी 17 प्रो मैक्स में 6.3 इंच की डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट जोड़ी जा सकती है। साथ ही Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की आशंका है। फोन में 7300mAh की बैटरी के साथ 100W का वायर्ड फास्ट चार्जर भी शामिल किया जा सकता है। कंपनी इसमें 12GB रैम और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज दे सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं की है।

Exit mobile version