Xiaomi Mix Trifold: पूरी संभावना है कि आप सिंगल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन ही इस्तेमाल कर रहे होंगे। मगर फोन मार्केट में इन दिनों ट्राइफोल्ड पर काफी चर्चाएं चल रही हैं। जी हां, अब तो ट्राइफोल्ड सेगमेंट में नई रेस शुरू हो गई है। सैमसंग ने अपने ट्राइफोल्ड का ऐलान किया, तो चीनी कंपनी शाओमी भी कैसे पीछे रहती। कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जल्द ही शाओमी मिक्स ट्राइफोल्ड की एंट्री हो सकती है। इसमें तीन स्क्रीन ही नहीं, बल्कि काफी एडवांस फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। ऐसे में लोगों को सैमसंग और शाओमी के ट्राइफोल्ड फोन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
Xiaomi Mix Trifold कब तक लेगा एंट्री?
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाओमी मिक्स ट्राइफोल्ड फोन 2026 की पहली तिमाही में बाजार में जोरदार दस्तक ले सकता है। इसकी लॉन्च को लेकर फिलहाल कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मगर अभी तक कंपनी ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।
शाओमी मिक्स ट्राइफोल्ड की अनुमानित कीमत
सोशल मीडिया पर कई पोस्ट की मानें, तो शाओमी मिक्स ट्राइफोल्ड का प्राइस 2 लाख रुपये से अधिक रहने की संभावना है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राइफोल्ड फोन का दाम 2.67 लाख रुपये रहने की आशंका लगाई जा रही है। फिलहाल यह जानकारी अफवाहों पर आधारित है।
यूनिक डिजाइन और बड़ी डिस्प्ले उड़ाएगी गर्दा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी मिक्स ट्राइफोल्ड फोन का डिजाइन काफी लुभावना होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अनफोल्ड रहने पर फोन कॉम्पैक्ट लुक में नजर आ सकता है। वहीं, फोन खुलने के बाद इसका डिजाइन टैबलेट जैसा हो सकता है, जिससे ग्राहकों को डबल फायदा होने की संभावना है। इसमें 10 इंच की बड़ी डिस्प्ले फोन खुलने के बाद आ सकती है। फोन बंद रखने पर 7 इंच की स्क्रीन मिलने की आशंका जताई जा रही है। इतना ही नहीं, फोन मेकर इसमें सेफ्टी के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे फोन गिरने पर कम नुकसान होने की उम्मीद है।
धाकड़ बैटरी और कैमरा सेटअप आते ही बनेगा सबका फेवरेट
उधर, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि शाओमी मिक्स ट्राइफोल्ड मोबाइल में बड़ी बैटरी के साथ पावरफुल चार्जर आने की चर्चा है। हालांकि, अलग-अलग रिपोर्ट्स में इसकी खूबियां भिन्न-भिन्न बताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें 6000mAh की बैटरी और 80W का वायर्ड और 40W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट आने की कई खबरे हैं। इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट मिलने की प्रबल संभावना है। इसके बैक पैनल पर डबल कैमरा और आगे की तरफ 20एमपी का सेल्फी सेंसर आने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने कुछ भी फाइनल नहीं किया है।






