Home टेक बिना प्रीमियम प्लान और स्क्रिन लॉक होने पर भी ले सकेंगे YouTube...

बिना प्रीमियम प्लान और स्क्रिन लॉक होने पर भी ले सकेंगे YouTube का मजा, इन स्टेप्स को आज ही करें फॉलो

0

Play YouTube Video without Premium: सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब को लोग सबसे ज्यादा देखते हैं। कई यूट्यूब यूजर्स इससे तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं। ऐसे में यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए यूट्यूब प्रिमियम का ऑप्शन भी देता है जिसमें काफी सारी सुविधाएं मिलती है। यूट्यूब प्रिमियम में आप अपने फेवरेट वीडियो को बिना किसी एडवरटाइजमेंट के भी देख सकते हैं और इन वीडियो को आप अपने फोन के बैकग्राउंड में या फोन की स्क्रिन लॉक करने पर भी प्ले कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब को आप बिना किसी प्रिमियम सबसक्रिप्शन के भी अपने बैकग्राउंड में देख सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें: WhatsApp के Delete मैसेज देखना अब हुआ आसान, जानें वो ट्रिक जो चुटकियों में बना देगी आपका काम

ऐसे चलाएं यूट्यूब को अपने बैकग्राउंड में

सबसे पहले पहले आपको अपने ब्राउजर में अपने यूट्यूब को खोलना करना है।

फिर ब्राउजर की स्क्रीन पर राइट साइड वाले कॉर्नर पर जाएं।

इसके बाद डेक्सटॉप व्यू (डेस्कटॉप वर्जन) वाले ऑप्शन पर जाकर इसे ऑन कर दें।

फिर वीडियो को दोबारा शुरू करें और स्क्रीन को मिनिमाइज कर लें।

अब आपको अपनी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ से नोटिफिकेशन पैनल को स्क्रॉल कर यहां प्ले के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ये प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकी वीडियो बैकग्राउंड में चलती रहेगी और इसके साथ आप अपने दूसरे कामों को कर सकते हैं।

यूट्यूब प्रीमियम में कितना देना होता है चार्ज

यूट्यूब प्रीमियम में आप अपने वीडियो को बैकग्राउंड में बिना किसी एड के देख सकते हैं। यूट्यूब प्रिमियम वर्जन महीने का कम से कम प्रीमियम चार्ज 129 रुपये है। वहीं स्टूड़ेंट्स के लिए यह प्रिमियम प्लान 79 रुपये का है। अगर आप अपनी फैमली के लिए यूट्यूब प्रीमियम खरीदते हैं तो इसका चार्ज 189 रुपये है और आपके फैमली के पांच लोग इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूट्यूब प्रीमियम का Annaul प्लान 1290 रुपये का है।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version