Home टेक फोन चोरी होने पर नहीं पड़ेगा रोना, अब सरकारी CEIR Portal दिलाएगा...

फोन चोरी होने पर नहीं पड़ेगा रोना, अब सरकारी CEIR Portal दिलाएगा खोया मोबाइल, जानें कैसे?

CEIR Portal: फोन के चोरी होने पर आप सरकारी पॉर्टल पर जातकर शिकार दर्ज करा सकते हैं। इससे चोरी हुए फोन का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

CEIR Portal
CEIR Portal : Picture Credit: Google

CEIR Portal: मोबाइल गिर जाने और चोरी होने की स्थिति में अकसर लोगों को बड़ा झटका लग जाता है। अधिकरतर यूजर्स को फोन की चिंता कम और उसमें मौजूद जरुरी डॉक्यूमेंट्स की ज्यादा होती है। यह वजह है कि, वो पुलिस में FIR तक दर्ज करवाते हैं। लेकिन बहुत ही कम मामलों में खोए हुए फोन के मालिकों तक उनका मोबाइल पहुंच पाता है। ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए टेलीकॉम मंत्रालय ने सीईआईआर पोर्टल बनाया है। इसकी मदद से चोरी हुआ फोन सुरक्षित डाटे के साथ पाया जा सकता है।

CEIR Portal कैसे दिलाएगा चोरी फोन?

CEIR पोर्टल एक सरकारी वेबसाइट है। इस पोर्टल का काम खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना और ब्लॉक करना है। ये International Mobile Equipment Identity यानी की IMEI की मदद से फोन को लॉक कर देता है।

Watch Post

अगर कोई फोन को अनलॉक करता है तो पुलिस तक इसकी जानकारी पहुंच जाएगी। CEIR पोर्टल की मदद से फोन की वैधता को भी चेक किया जा सकता है।CEIR पोर्टल पर Stolen/Lost Mobile पर जाकर आपको शिकायत दर्ज कराने के लिए सबसे पहले लॉग इन करना होगा। इसके बाद फोन नंबर और IMEI नंबर की जानकारी भरनी होगी। साइट पर यूजर को फोन की कंपनी के साथ मॉडल लिखना होगा। इसके साथ ही जिस दिन फोन चोरी हुआ उसका समय और जगह भी डालनी होगी। इसके साथ ही एक आईडी प्रूफ का प्रिंट आउट और मामले की जानकारी देनी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकारी पोर्टल पर खोए या फिर चोरी मोबाइल को पाने के लिए की गई अपील के पैसे नहीं देने होते हैं।

फोन मिलने पर क्या करें?

इस दौरान अगर आपका फोन मिल जाता है तो बेवसाइट के ‘Unblock Found Mobile’ पर जाकर इस रिक्वेट को कैंसिल कर सकते हैं। आपको बता दें, मोबाइल चोरी होने पर 14422 नंबर डायल करके भी शिकायत रजिस्टर्ड करायी जा सकती है।

Exit mobile version