मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमटेकZoho Founder Sridhar Vembu: व्हाट्सएप को टक्कर देने वाले स्वदेशी ऐप से...

Zoho Founder Sridhar Vembu: व्हाट्सएप को टक्कर देने वाले स्वदेशी ऐप से जुड़ी गलत जानकारी को कंपनी के फाउंडर ने किया ठीक, बोले- ‘हमें गर्व है कि हम Made in India…’

Date:

Related stories

Zoho Founder Sridhar Vembu: आपके स्मार्टफोन में अधिकतर विदेशी कंपनियों के ऐप्स ने कब्जा जमाया हुआ है। शायद ही कोई स्वदेशी ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो। मगर अब आपको एक धांसू स्वदेशी ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर लेना चाहिए। दरअसल, जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने व्हाट्सएप जैसे ऐप को सीधी चुनौती देने वाले अरट्टाई ऐप को लेकर इंटरनेट पर चल रहीं गलत जानकारी को ठीक किया है। साथ ही लोगों के कई सवालों के जवाब भी दिए हैं।

यूजर्स के साथ Zoho Founder Sridhar Vembu ने शेयर की अहम जानकारी

फेमस मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को टक्कर देने वाले अरट्टाई ऐप ने कुछ ही दिनों में धमाल मचा दिया है। मगर ऐप और कंपनी को लेकर लोगों के पास कई तरह के सवाल थे, जिनका जवाब इंटरनेट पर गलत दिखाया जा रहा था। ऐसे में जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पोस्ट कर यूजर्स के साथ अहम जानकारी शेयर की है।

कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘जोहो का विकास कहां होता है, डेटा कहां होस्ट किया जाता है और इसे कौन होस्ट करता है, इस बारे में सवाल हैं। बहुत सी गलत जानकारी है, जिसे हम सही करना चाहते हैं।’

भारतीय ग्राहकों का डेटा भारत में होस्ट किया जाता है- जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू

कंपनी के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने एक्स पोस्ट में कहा, सभी उत्पाद भारत में विकसित किए जाते हैं। हमारा वैश्विक मुख्यालय चेन्नई में है और हम अपनी वैश्विक आय पर भारत में कर का भुगतान करते हैं। भारत में मुख्यालय वाली एक वैश्विक कंपनी के रूप में हमारे 80 से अधिक देशों में कार्यालय हैं और अमेरिका में हमारी मजबूत उपस्थिति है, जो हमारे लिए एक बड़ा बाजार है।’

श्रीधर वेम्बू के मुताबिक, ‘भारतीय ग्राहकों का डेटा भारत (मुंबई, दिल्ली और चेन्नई, जल्द ही ओडिशा) में होस्ट किया जाता है। हमारे वैश्विक स्तर पर 18 से अधिक डेटा केंद्र हैं और वे संबंधित देश या क्षेत्रीय डेटा होस्ट करते हैं। हम प्रत्येक देश के डेटा को उसके अपने अधिकार क्षेत्र में होस्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें गर्व है कि हम “भारत में निर्मित, विश्व के लिए निर्मित” हैं और हम यही कहते हैं।’

जानिए क्या है स्वदेशी अरट्टाई ऐप?

जानकारी के मुताबिक, अरट्टाई एक मैसेजिंग ऐप है, जिसे चेन्नई स्थित कंपनी जोहो कॉरपोरेशन ने तैयार किया है। अरट्टाई शब्द का मतलब तमिल में बातचीत होता है और इसका मकसद भारतीय यूजर्स को एक सुरक्षित, आसान और भरोसेमंद चैटिंग प्लेटफॉर्म देना है। अरट्टाई मैसेजिंग ऐप, विदेशी मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का अच्छा विकल्प बन सकता है।

वहीं, भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी अरट्टाई ऐप का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories