Monday, May 19, 2025
HomeUncategorizedPunjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, बठिंडा में सर्च ऑपरेशन के...

Punjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, बठिंडा में सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किए कई नशीले पदार्थ, 41 लोग गिरफ्तार

Date:

Related stories

Punjab News: ‘उड़ता पंजाब’ ये शब्द तो आपने सुना ही होगा। इसी नाम से एक फिल्म भी आई थी, जिसमें पंजाब में फैलते नशे के कारोबार को उजागर किया गया था। यूं तो पंजाब हमेशा से नशे को लेकर चर्चाओं में रहा है। पंजाब पुलिस और वहां की सरकारें भी इस पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाती रहती हैं।

इसी कड़ी में आज (25 जुलाई) पंजाब पुलिस ने बठिंडा रेंज में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने कई नशीले पदार्थ बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस ने 41 असामाजिक तत्वों को भी गिरफ्तार किया है, जो नशे से जुड़े मामलों में संलिप्त थे।

ड्रग मनी सहित बरामद किए नशीले पदार्थ

ड्रग पर रोकथाम के लिए चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुल 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 3.5 लाख रुपये की ड्रग मनी, 225 लीटर अवैध शराब, 14 किलो भुक्की, 197.13 ग्राम चिट्टा और नशा तस्करी से जुड़े कई उपकरण भी बरामद किए हैं।

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। जिनको जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि इस अभियान के दौरान नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

‘आगे भी जारी रहेगा अभियान’

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब में बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार विषेश अभियान चला रही है। जिसके तहत जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में गुनहगारों को बख्शा न जाए। यदि कोई नशे से जुड़े मामलों में संलिप्त पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories