सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमUncategorizedTravel Places: इन 'रहस्यमयी' जगहों पर नहाने से मिट जाती हैंं बीमारियां,...

Travel Places: इन ‘रहस्यमयी’ जगहों पर नहाने से मिट जाती हैंं बीमारियां, चमत्कार के दावे जानकर आप रह जाएंगे हैरान!

Date:

Related stories

Thailand Tour: अगर थाईलैंड घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो यहां से फायदे की डील

Thailand Tour: भारत के लोगों को अगर थाईलैंड की...

Travel Places: भारत में कई धर्म और रीति रिवाजों को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं, यही बात हमें सबसे अलग और खास भी बनाती है. भारत में आज भी कई चीजें एक पहेली ही बनी हुई है जिसके बारें में कम ही लोग जानते है. मगर सदियों से चला आ रहा विश्वास उन्हें इन चीजों से जोड़े रखता है. यहां कई ऐसे पानी के स्त्रोत भी मौजूद हैं जिनके बारे में मान्यताएं है कि वहां केवल नहाने भर से ही शरीर को सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. आइए आज हम बीमारियों से मुक्ति दिलाने वाली कुछ अनोखी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं-

सरोबर बंगला साहिब गुरूद्वारा

बंगला साहिब गुरूद्वारा नई दिल्ली में मौजूद है जहां हर साल लाखों लोग जाते हैं. यहां पर एक सरोबर भी है जहां दर्शन से पहल स्नान करना होता है, वहां जाने वाले ज्यादातर लोगों का मानना है कि सरोबर में नहाने या पानी को सिर से लगाने से ही सारी त्वचा की बीमारियों से मुक्त मिल जाती है.

भीमकुंड मध्य प्रदेश

भीमकुंड मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित सबसे रहस्यमयी कुंडों में से एक है, गुफा की तरह दिखना वाले कुंड का पानी काफी साफ है. मान्यता है कि यह महाभारत काल का है जहां नहा लेने से शरीर की सारी दिक्कते दूर हो जाती हैं.

पुष्कर सरोवर में लगा सकते हैं हेल्थ की डुबकी

राजस्थान के पुष्कर को सबसे पुराने नगरों में माना जाता है, इसका जिक्र ग्रंथों में भी मिलता है. पुष्कर में ही एक सरोबर भी है जहां ऐसा माना जाता है कि इसमें नहाना बीमारियों को दूर भगाने जैसा है. लोग यहां खारतौर पर नहाने के लिए जाते हैं.

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर सरोबर में नहाने से मिटते हैं कष्ट

अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर सबसे ज्यादा जायी जाने वाली जगहों में से एक है, यहां पर भी एक सरोवर हैं जिसे काफी पवित्र माना जाता हैं. लोग जाकर यहां पर डुबकी जरूर लगाते हैं ऐसा कहा जाता है कि यहां डुबकी लगाने से सारे दुख और बीमारियां दूर हो जाती हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें