Home Uncategorized Viral Video: दिवाली पर बड़ा पटाखा मांग रही लड़की को दुकानदार ने...

Viral Video: दिवाली पर बड़ा पटाखा मांग रही लड़की को दुकानदार ने दिया ऐसा बम, देखते ही पापा की परी ने लगाई दौड़

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दुकानदार के पास लड़की बड़ा बम मांगने पहुंच जाती है. लेकिन वह से बम की जगह सिलेंडर दे देता है जिसकी वजह से वह भाग जाती है .यह फनी वीडियो है. वीडियो देखकर लोग काफी हंस रहे हैं.

Viral Video
Viral Video: Picture credit: sonu_verma8813 inst

Viral Video: दिवाली का सीजन चल रहा है ऐसे में लोग बड़े से बड़े पटाखे जलाना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जो बम वाले के पास जाती है और बड़ा पटाखा मांगती है. वह जितनी बार भी पटाखे दिखता है लड़की रिजेक्ट कर देती है. लड़की सबसे बड़ा पटाखा चाहती है. जिसकी वजह से दुकानदार बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है. लड़की के बार-बार की जा रही हरकत से लड़का इतना ज्यादा दुखी होता है कि वह ऐसा बम दे देता है जिसकी वजह से लड़की देखते ही रफूचक्कर हो जाती है. दरअसल ,उसे खौफ आ जाता है.

दिवाली पर बड़ा पटाखा मांगना लड़की की बना भूल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो फनी है. इस दिवाली के सीजन के लिए कंटेंट क्रिएट में लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की दुकानदार के पास जाती है और पटाखे मांगती है. वह दिखाना शुरू करता है लेकिन वह हर बार रिजेक्ट कर रही थी. वह बोलती है कि उसे इससे भी बड़ा बम चाहिए था. जिसकी वजह से दुकानदार बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है. जिसके बाद वह घर का सिलेंडर लाकर उसे देता है .वह माचिस दिखाते हुए कहता है लो अब आग लगा दो इसे आवाज बहुत दूर तक जाती है. ये देखते ही लड़की भाग जाती है.

Viral Video देख यूजर्स हंस रहे

इस वायरल वीडियो को sonu_verma8813 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. वीडियो देखकर यूजर्स काफी हंस रहे हैं. एक यूजर लिखता है, सही कहा रे. वहीं, कई सारे यूजर्स मजाक उड़ा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं हंस रख रही है. यही वजह है कि वह फनी इमोजी बना कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version