Dehradun Viral Video: देहरादून के अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक नर्स के द्वारा उसकी भयंकर धुलाई की जा रही है। इस दौरान आस-पास काफी सारे लोग मौजूद हैं। जो कि, नर्स के द्वारा उठाए गए कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और युवक को पुलिस से अरेस्ट करवाने के लिए बोल रहे हैं। इस वायरल वीडियो में पिट रहा आदमी एक तिमारदार है जो कि, अपनी मां का इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया था। लेकिन रातभर नर्सिंग स्टाफ के साथ अश्लील हरकत करता रहा। वो 5000 और 10000 का ऑफर करके नर्स को अपने साथ चलने के लिए बोल रहा था।
अस्पताल में नर्स के साथ तिमारदार ने की नीच हरकत
ये देहरादून वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “5 हजार ले, मेरे साथ चल… देहरादून के हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स से पिट रहा शख्स एक्स आर्मी मैन रमेश सिंह है। इसकी माँ हॉस्पिटल में एडमिट थी। आरोप है की रमेश ने पूरी रात कई स्टाफ नर्स को परेशान किया और अश्लील बातें की। पुलिस ने FIR दर्ज की।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला नर्स आदमी पर थप्पड़ बरसा रही है। इसके साथ ही उसके द्वारा रातभर की गई गंदी हरकतों को उजागर कर रही है। इस दौरान वहां पर काफी सारी भीड़ मौजूद है। आदमी पिटते हुए हाथ जोड़ रहा है।
Dehradun Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रमेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पकड़ लिया है। ये घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। उत्तराखंड के देहरादून से आए इस वायरल वीडियो को एक्स पर 17 अ क्टूबर को अपलोड किया गया था। इस पर 2 लाख 89 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, महिला नर्स की तारीफ करते हुए यूजर्स के काफी सारे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “मां अस्पताल लाया था या लड़की छेड़ने आया था।” दूसरा लिखता है, “हर शहर में अधिकतर होटल इसी काम से चल रहे है। इतना रुपया है तो वही चला जाता। अस्पताल को अय्याशी का अड्डा समझ लिया।” तीसरा लिखता है, “लड़कियों की इस तरह बहादुरी देख कर बहुत खुशी होती है, बदमाशों का इसी तरह डटकर सामना करना चाहिए।”
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।