Viral Video: दिवाली की सफाई पति ने बीवी से मुफ्त में कराई, देखें कैसे झांसा देकर करवाया सारा काम?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है. यह फनी वीडियो है. इसे देखकर यूजर काफी हंस रहे हैं, क्योंकि दिवाली की सफाई पति बीवी से लालच के दम पर करवा लेता है और उसकी बीवी कर भी देती है.

Viral Video: दिवाली का सीजन आते ही फेस्टिवल शुरू हो जाते हैं. हर तरफ त्योहारों की धूम होती है. साफ सफाई होती है और लोग सजावट करते हैं. इस बीच एक ऐसे ही पति का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि अपनी बीवी से घर का काम कराने का एक ऐसा अनोखा जुगाड़ निकलता है जिसे देखकर लोग उसके फैन हो जाते हैं. वह घर का सारा काम बीवी से करवा भी लेता है और वह कर भी देती है, क्योंकि बीवी उसकी लालची थी और वह कुछ ऐसा दिमाग लगता है जिसकी वजह से उसकी चाल में फंस जाती है.

दिवाली पर बीवी से पति ने करवाया जमकर काम

यह वायरल वीडियो vjpawansingh08 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. यह एक फनी वीडियो है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पति ने अपनी बीवी को कहा है कि उसके 5000 घर में कहीं गिर गए हैं प्लीज उन्हें ढूंढ दो. इस चक्कर में वह पूरे घर की सफाई कर देती है .वह बाथरूम तक की सफाई अपनी बीवी से कहते हुए करवा लेता है कि हो सकता है कि बाथरूम में उसके पैसे गिरे है, और बीवी भी मजे- मजे में पैसों के लिए यह सारे काम कर देती है जिसके बाद आदमी काफी खुश हो जाता है.

Viral Video बन जाएगा दिन

इस वीडियो को vjpawansingh08 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है ये तरीका गुड गुड है.दूसरा यूजर लिखता है, मजा आ गया.तीसरा यूजर लिखता है , चीट करके काम करा लिया.

Exit mobile version