Viral Video: कहते हैं पत्नी से पंगा नहीं लेना चाहिए और अगर आप लेते हैं तो इसका अंजाम आपको ही भुगतना पड़ेगा। यह हम नहीं बल्कि वायरल वीडियो देखने के बाद आप भी कहेंगे क्योंकि यहां पत्नी की आंख को भगवान शंकर की तीसरी आंख बताने की जुर्रत एक पति कर देता है। इसके बाद उसकी क्या हालत हुई होगी यह तो सोच कर ही आप शायद खौफ में आ जाए। यह वायरल वीडियो काफी मजेदार है जिसे अंत तक देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। यह सच है कि यह वायरल वीडियो कंटेंट क्रिएटर ने फन के लिए बनाया है।
पति ने पत्नी के सामने किया गजब खेला
वायरल वीडियो को पत्नी से पंगा और शिवजी की तीसरी आंख कैप्शन के साथ जारी किया गया। जहां एक पति फोन पर बात कर रहा होता है। इस दौरान वह कहता है कि “जब आप शाम को ऑफिस से घर जाओ जाते ही पत्नी से कहना चलो मूवी देखने चलते हैं। फटाफट तैयार हो जाओ। खाना भी हम बाहर ही खाएंगे। मैं 10 मिनट में बाजार से आया।” इतना सुनते ही पीछे खड़ी पत्नी खुश हो जाती है कि उसे बाहर जाने का मौका मिलेगा लेकिन पति आगे जो कहता है वह उसे हिला देता है। वीडियो में पति कहता है बाजार जाना अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर देना।
Viral Video में पति ने शिवजी के तीसरी आंख की बताई हकीकत
वहीं वायरल वीडियो में पति आगे कहता है कि रात को 11 बजे घर लौटना और लौटते ही बस एक सवाल करना खाने में क्या बनाया है। उसके बाद पत्नी आपको जिन आंखों से देखती है शास्त्रों में उसको ही शिवजी की तीसरी आंख कहा गया है। यह बोलकर पति तो खुश हो जाता है और उसे लगता है उसने कोई बाजी मार ली लेकिन बीवी उसके हाथ से मोबाइल लेकर उसे जिस तरह का लुक देती है उसे देख पति के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। बेचारा पति की हालत देखकर आपकी भी हंसी निकल पड़ेगी। brtikwani_92 इंस्टाग्राम से वीडियो को 5000 से ज्यादा लाइक मिले हैं और लोग इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।