Viral Video: पति-पत्नी के वायरल वीडियो काफी मजेदार होते हैं जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो सकते हैं यहां भी पत्नी द्वारा कही गई डबल मीनिंग को रोमांस समझना पति के लिए भारी पड़ जाता है। उसके बाद अंजाम जो होता है वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। वायरल वीडियो सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है जो सोशल मीडिया पर फिलहाल काफी चर्चा में है। इसे खूब शेयर किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो को अंत तक देखकर लोग मजे ले रहे हैं। हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो को अंत तक देख आप भी हिल जाएंगे।
Viral Video में पति का मूड बनाने के लिए बीवी ने लगाया शातिर दिमाग
एक्सपेक्टेड ट्विस्ट के साथ इस वायरल वीडियो को जारी किया गया है जहां लिखा हौ आवाज बाहर आएगी। वायरल वीडियो में पत्नी अपने पति से कहती है, “पायल निकाल दो नहीं तो आवाज जाएगी बाहर।” इस पर पति खुश हो जाता है और कहता है, “टेप लगा दो नहीं तो आवाज जाएगी ना बाहर।” पति बेचारा तो रोमांस के पूरे मूड में नजर आता है लेकिन पत्नी के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा होता है। वह रोमांटिक एक्सप्रेशन देकर पति को एक्साइटेड कर देती है लेकिन फिर जो होता है वह काफी मजेदार है।
पति का हाल वीडियो में देख लोग ले रहे खूब मजे
वायरल वीडियो में आप आगे देखेंगे कि पत्नी अपने पति को झाड़ू से मार रही होती है और कहती है, “घर के काम कौन करेगा। बर्तन कौन कर साफ करेगा। झाड़ू कौन लगाएगा
भाभियों को देखने से फुर्सत कब मिलेगा तुमको।” न जाने कितने ताने पति को मारती हुई पत्नी लगातार झाड़ू से प्रहार करती है। अंत में पति का हाल देख निश्चित तौर पर सोशल मीडिया पर लोग हिल गए हैं। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कहा, “अभी की औरत से ही यही उम्मीद करनी चाहिए।” एक ने कहा पायल उतरने पर मैं तो कुछ और ही समझ रहा था। एक ने लिखा मजा आ गया तो एक ने कहा और कर लो रोमांस।
13 सितंबर को इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।