सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमUncategorizediPhone 17 के आने से पहले क्या Google Pixel 10 मार्केट पर...

iPhone 17 के आने से पहले क्या Google Pixel 10 मार्केट पर करेगी कब्जा ? जानें किन हाईटेक फीचर्स से दे सकता है दस्तक

Date:

Related stories

Flipkart Sale: 20000 रुपए की महाछूट पर बिक रहा Google Pixel 9 Pro XL फोन, कैमरे के आगे सबकुछ फेल!

Flipkart Sale: गूगल के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने...

Google Pixel 10: गूगल इसी महीने अपनी नई Google Pixel 10 Series को लॉन्च करने जा रहा है। 20 अगस्त को ‘Made by Google’ इवेंट का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में Google Pixel 10, Google 10 Pro, Google 10 Pro XL और Google 10 Pro Fold जैसे वेरियंट पेश हो सकते हैं। इस सीरीज का बेस मॉडल गूगल पिक्सल 10 बताया जा रहा है। iPhone 17 Series से पहले इसे लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में मार्केट और यूजर्स पर कब्जा करने का समय गूगल पिक्सल 10 के पास ज्यादा समय होगा। इस Smartphone के संभावित फीचर्स काफी चर्चाओं में हैं।

गूगल पिक्सल 10 के संभावित फीचर्स

फीचर गूगल पिक्सल 10
डिस्प्ले6.3-inch Full HD+ AMOLED डिस्प्ले जा सकती है।
सेफ्टी ग्लासGorilla Glass Victus 2 की सेफ्टी मिल सकती है।
प्रोसेसरGoogle Tensor G5 का प्रोसेसर मिल सकता है।
बैटरी5,000mAh के साथ आ सकता है।
चार्जर29W wired और 25W wireless चार्जर मिल रहा है।
कैमरा48MP का प्राइमरी रियर कैमरा , 12 MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10.8 MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।

गूगल पिक्सल 10 के संभावित स्मार्ट फीचर्स

गूगल पिक्सल 10 फोन में Camera Coach फीचर को जोड़ा जा सकता है। इसमें Call Screening और Call Notes, Photo Editing जैसे AI फीचर्स मिल सकते हैं। Google Pixel 10 Price को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे 70000 के आस-पास की कीमत में पेश किया जा सकता है।

iPhone 17 Series कब होगी लॉन्च?

आईफोन 17 सीरीज को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल की इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे मॉडल लॉन्च हो सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories