Tuesday, March 25, 2025
HomeViral खबरसवालों के घेरे में Air India! फटी सीट के बाद बदहाल टॉयलेट...

सवालों के घेरे में Air India! फटी सीट के बाद बदहाल टॉयलेट पर उठे सवाल, घंटो हवा में बेजार रहे यात्री; Viral Video में खुली पोल

Date:

Related stories

Air India Viral Video: सोशल मीडिया पर एयर इंडिया एक बार फिर सुर्खियों का विष्य बना हुआ है। हालांकि, अबकी बार सुर्खियों में आने का कारण फचटी सीट या उड़ान सेवा में देरी नहीं, बल्कि बदहाल टॉयलेट है। वायरल खबर के मुताबिक अमेरिका के की शिकागो से दिल्ली आ रही Air India की एक फ्लाइट को आधे रास्ते से सिर्फ इसलिए वापस लौटना पड़ा, क्योंकि फ्लाइट के 10 में से 9 टॉयलेट बदहाल हो चुके थे। एक वायरल वीडियो भी सामने आया है जिसमें एयर इंडिया की उड़ान के दौरान यात्री बेजार अवस्था में नजर आ रहे हैं। Air India Viral Video में कई यात्रियों को मैनेजमेंट पर सवाल दागते और सख्ती से पेश आते देखा जा सकता है। इस एक वायरल वीडियो में पूरी पोल खोल कर रख दी है कि कैसे कंपनी अपने यात्रियों को उड़ान सेवा उपलब्ध करा रही है।

Air India Viral Video में देखें कैसे बदहाल टॉयलेट पर उठे सवाल?

उड़ान सेवाओं का मंज़र बदलने का नाम ही नहीं ले रहा है। कभी फटी सीट को लेकर तो कभी लेट उड़ान सेवा पर, एयर इंडिया लगातार सवालों के घेरे में रही है। बीते दिनों ही कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Air India की फटी सीट पर सवाल खड़ा किए थे।

Watch Video

इसके बाद बीते 5 मार्च को अमेरिका के शिकागो से आने वाली एक फ्लाइट से शिकायत आ गई। Air India Viral Video में प्रकरण को विस्तार से समझा जा सकता है। घर के क्लेश नामक एक्स हैंडल की ओर से जारी एयर इंडिया वायरल वीडियो में यात्री बेजार नजर आ रहे हैं। यूजर का दावा है कि शिकागो से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में 10 में से 9 टॉयलेट बदहाल अवस्था में पड़े थे। आलम ये हुआ से विमान को वापस चलौटना पड़ा। इस दौरान ग्रीनलैंड के तट से लौटा विमान पुन: 9 बजे वापस उसी स्थान पर उतर गया जहां से सुबह 11 बजे उड़ान भरी गई थी। इस 10 -11 घंटे की अवधि में यात्री बेजार पड़े रहे और Air India की इस फ्लाइट में दिक्कत का सामना करते रहे।

Air India ने खेद प्रकट कर यात्रियों को दी ये खास सुविधा

बता दें कि शिकागो से उड़ी फ्लाइट के फिर वहीं लैंड करने पर एयर इंडिया की ओर से खेद प्रकट किया गया। तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए Air India ने विमान में सवाल यात्रियों के टिकट रद्द करने पर पूरा रिफंड देने और मुफ्त में दोबारा बुकिंग की सुविधा मुहैया कराई है। सोशल मीडिया पर Air India Viral Video को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच कंपनी का ये फैसला यात्रियों के हित में बताया जा रहा है। एयर इंडिया की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसके लिए हम पूर्णत: तैयारी करेंगे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories