Anant Singh: मोकामा के बाहुबली नेता एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। बता दें कि जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल माडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह अपनी ही पत्नी को ‘खचरी’ कहते हुए नजर आ रहे है। हालांकि नया नहीं उनके बेबाकी के लिए ही उन्हें जाना जाता है। मालूम हो कि अनंत सिंह बिहार के बाहुबली नेताओं में गिने जाते है। चलिए आपको बताते है वीडियो से जुड़ी कुछ दिलचस्प किस्से।
Anant Singh ने अपनी ही पत्नी को कहा ‘खचरी’
बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से विधानसभा उम्मीदवार अनंत सिंह एक वीडियो वायरल हो रही है, जहां वह खुले तौर पर अपनी पत्नी को खचरी कहते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि बिहार भाषा में खचरी को (बदमाश, शरारती) कहा जाता है। दरअसल रिपोर्ट द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि “आपकी पत्नी विधायक है तो फिर से उन्हें चुनाव लडवाइएगा”,
इस पर अनंत सिंह ने कहा कि “नहीं, उन्होंने बढ़िया काम नहीं किया, जनता के साथ नहीं मिली जुली” फिर रिपोर्ट द्वारा कहा जाता है कि “आप अपनी पत्नी के खिलाफ बोलेंगे”, इस पर बाहुबली नेता ने कहा कि “पत्नी रहे खचरी तो उसे कहे सुद्धा”। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बार चुनाव लड़ेंगे। इस वीडियो को Kikki Singh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।
अनंत सिंह के वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे
बता दें कि अनंत सिंह के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“पता नहीं बेचारे को आज रात का खाना मिलेगा या नहीं” एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“सीधी बात नो बकवास, अनंत सिंह का अलग ही भौकाल है”। एक और यूजर ने लिखा कि “अब तक का सबसे ईमानदार राजनेता जिसे मैंने देखा है”।