Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरAnimal Viral Video: पटना एयरपोर्ट बना सांप और नेवलों की जंग का...

Animal Viral Video: पटना एयरपोर्ट बना सांप और नेवलों की जंग का मैदान, वीडियो देख लोगों की हलक में अटकी जान

Date:

Related stories

Patna Video: गश्ती के लिए थाना पहुंचे दारोगा पर टूट पड़े SHO साहब! बिना मतलब जड़ा जोरदार कंटाप, सुनें पीड़ित की दुख भरी दास्तां

Patna Video: लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी यदि खुद में ही भिड़ जाएं तो क्या होगा? ऐसा सवाल इसलिए पूछा जा रहा है कि क्योंकि पटना के सम्यागढ थाना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

Animal Viral Video: सांप और नेवले को एक- दूसरे का कट्टर दुश्मन माना जाता है. यह एक -दूसरे को जहां भी देख लेते हैं तो मार कर ही दम लेते हैं. जब तक इनमें से किसी एक की मौत ना हो जाए तब तक इनकी लड़ाई खत्म नहीं होती है. यही वजह है कि, इंटरनेट पर कई सारे आपको नेवले और सांप की लड़ाई के वीडियो मिल जाएंगे. आज का वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है,

लेकिन यह वीडियो थोड़ा सा अलग इसलिए हो जाता है क्योंकि, यह वीडियो एयरपोर्ट का है. जिस एयरपोर्ट से लोग आते हैं और जाते हैं वहां पर एक सांप और तीन नेवलों के बीच लड़ाई हो रही है.

पटना एयरपोर्ट पर सांप और नेवले की खतरनाक लड़ाई

यह वीडियो पटना के एयरपोर्ट के और रनवे का है. यह वीडियो इतना खतरनाक है कि, देखने वालों की सांस अटक गई है और वह सोच रहे हैं कि आखिर इस रनवे पर यह सांप और नेवले कैसे पहुंचे और इस लड़ाई में आखिर आगे क्या होने वाला है?

इस वीडियो को घर के कलेश नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांप और नेवले के बीच लड़ाई हो रही है नेवला सांप को घायल करने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान सांप भी अपना फन उठा कर नेवले पर हमला कर रहा है. तभी यहाँ पर दो नेवले और आ जाते हैं. और सांप पर हमला करने की कोशिश करते हैं.इस दौरान सांप भी काफी गुस्से में आ जाता है और नेवले पर हमला करने लग जाता है.

वीडियो हैरान कर रहा

यह वीडियो किसी ने काफी दूरी से रिकॉर्ड किया है लेकिन जिस तरह से यह सांप और नेवले की लड़ाई हो रही है वह किसी की भी सांस अटका सकती है.

इस वीडियो पर अब तक कई सारे व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को देख लोग नेवले की तारीफ कर रहे हैं, इसके साथ ही कुछ लोग सवाल कर रहे हैं की एयरपोर्ट पर सांप और नेवले कहां से आए? इस तरह ये वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है

Latest stories