Sunday, May 18, 2025
HomeViral खबर’बच्चे को Pakistan भेज दो, सारे मर जाएंगे…’ गुरु Aniruddhacharya ने क्यों...

’बच्चे को Pakistan भेज दो, सारे मर जाएंगे…’ गुरु Aniruddhacharya ने क्यों महिला को दी ऐसी सलाह, यूजर बोला ’जी सही कहा’

Date:

Related stories

Aniruddhacharya Viral Video: चुटीले अंदाज के लिए मशहूर अनिरुद्धाचार्य जी महाराज एक बार फिर सुर्खियों मे हैं। भारत पाकिस्तान के बीच जारी तकरार के बीच गुरु अनिरुद्धाचार्य ने आतंक के आकाओं को नक्शे से मिटाने का उपाय सुझाया है। दरबार में पहुंची बच्चे से परेशान एक महिला की सवालों पर गुरु अनिरुद्धाचार्य ने बेबाकी से जवाब देकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है। अनिरुद्धाचार्य वायरल वीडियो में महिला एक ऐसे बच्चे का जिक्र करती है, जिसके पैदा होते ही लोगों का देहांत होने लगा। गुरु अनिरुद्धाचार्य ने बगैर किसी लाग लपेट के उस बच्चे को पाकिस्तान भेजने की सलाह दे दी, ताकि पूरा पाकिस्तान ही खत्म हो जाए। Aniruddhacharya Viral Video अब सोशल मीडिया पर खास सुर्खियां बटोर रहा है और यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

गुरु अनिरुद्धाचार्य ने बच्चे को Pakistan भेजने की दी सलाह, देखें Aniruddhacharya Viral Video

एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

Watch Video

माही नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी वायर वीडियो में गुरु अनिरुद्धाचार्य एक महिला की सवालों पर अपना पक्ष रखते देखें जा सकते हैं। Aniruddhacharya Viral Video में महिला कहती है कि “गुरु जी हमारा भतीजा हुआ था तो उसके 8 महीने बाद हमारी मां खत्म हो गई थी। फिर मम्मी के खत्म होने के 1.5 महीने बाद भाभी खत्म हो गई थीं। हम अपने घर लाए तो हमारे देवर बीमार हो गए, तो हमारी सास बोली कि उसी वजह से बीमार हुए। बच्चा अभी ठीक है और उसे हम अपनी बहन के पास छोड़ कर आए हैं।” इस पर गुरु अनिरुद्धाचार्य कहते हैं कि “एक काम करो बच्चे को पाकिस्तान भेज दो सब मर जाएंगे।” अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जवाब सुन दरबार में आए सभी लोग ठहाका लगाकर हंसते देखे जा सकते हैं।

अनिरुद्धाचार्य वायरल वीडियो देख जमकर प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स

कई ऐसे यूजर्स हैं जो वायरल वीडियो देख अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। अमित तोमर नामक ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि बच्चे ही नहीं, अब तो बातें भी बम जैसी होती हैं।

दूसरे यूजर चंदन सिंह हैं जो Aniruddhacharya Viral Video देख कहते हैं कि “ये बात गुरु जी ने लाख टके की की है।”

माही नामक यूजर ने चुटीले अंदाज में कहा कि “जी सही कहा।” ये वायरल वीडियो और इस पर जारी प्रतिक्रियाओं का दौर अब सुर्खियां बटोर रहा है।

Aniruddhacharya viral video Send child to Pakistan everyone will die says Guru Aniruddhacharya watch

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories