Azerbaijan Plane Crash Video: समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर दुनिया में सुर्खियां बटोर रही है। रॉयटर्स के मुताबिक कजाकिस्तान (Kazakhstan) में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। अकातू हवाई अड्डे के निकट यात्रियों से भरा एक जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसकी चपेट में आने से 40 यात्रियों की मौत होने की खबर है। अजरबैजान एयरलाइन्स के विमान के दुर्घटाग्रस्त होने से जुड़ा वीडियो (Azerbaijan Plane Crash Video) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अजरबैजान एयरलाइन्स (Azerbaijan Airlines) का विमान आसमान से जमीन पर धड़ाम से जा गिरता है। इसके बाद आग की लपटें आसमान में उठती हैं। विमान हादसे (Plane Crash) से जुड़ा भयावह वीडियो देख दिल दहल सकता है।
Azerbaijan Plane Crash Video देख दहल जाएगा दिल!
अजरबैजान एयरलाइन्स के एक विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। विमान दुर्घटना से जुड़ा वीडियो ‘उमाशंकर सिंह’ नामक एक्स हैंडल ने जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक विमान आसमान से जमीन पर धड़ाम से गिरता है और देखते ही देखते ही विमान से आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं। अजरबैजान एयरलाइंस का कहना है कि एम्ब्रेयर 190 विमान, उड़ान संख्या J2-8243, बाकू (Baku) से ग्रोज़्नी (Grozny) के लिए उड़ान भर रहा था, तभी लेकिन कजाख (Kazakh) शहर से लगभग 3 किमी दूर अकातू में आपातकालीन लैंडिंग करने दौरान क्रैश हो गया। रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक ग्रोज़्नी में कोहरे के कारण विमान का मार्ग बदला गया था।
Kazakh शहर में हुए विमान हादसे निगली 40 जिंदगियां
कजाख (Kazakh) शहर में हुए विमान हादसे की चपेट में आने से 40 यात्रियों की मौत होने की खबर है। रॉयटर्स (Reuters) के मुताबिक विमान में 62 यात्रियों के साथ 5 Crew सदस्य सवार थे। कजाख अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 27 लोगों जिंदा हैं, जबकि शेष 40 यात्रियों की मौत हुई है। इस हादसे का संज्ञान अजरबैजान (Azerbaijan) के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव (Ilham Aliyev) ने ले लिया है जो रूस से अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं।