Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: ‘एक दम से बौखला जाते हैं!’ Stress, Depression...

Baba Ramdev Viral Video: ‘एक दम से बौखला जाते हैं!’ Stress, Depression और Anxiety का बाबा ने निकाला बेजोड़ तोड़, जूझ रहे लोग जरुर करें ट्राई

Baba Ramdev Viral Video: इन दिनों Stress,Depression और Anxiety एक ऐसा समस्या बन चुकी है, जिसकी जद में युवा वर्ग काफी आ रहा है। ऐसे ही लोगों के लिए बाबा तोड़ लेकर आए हैं।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Google Baba Ramdev Viral Video

Baba Ramdev Viral Video: इन दिनों अगर सबसे ज्यादा कोई बीमारी कहें या फिर समस्या कहें वो है Stress, Depression और Anxiety। इस परेशानी की जद में सबसे ज्यादा युवा वर्ग आ रहा है। इस बीच कुछ लोगों को नींद ना आने की समस्या भी हो गई है। ऐसे ही लोगों के लिए बाबा राम देव एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं। जिन्हें आजमाकर दिमाग की भंग हुई शांति को पाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें वह दिमागी रुप से अशांत हो चुके लोगों को सलाह दे रहे हैं।

Stress, Depression और Anxiety से जूझ रहे लोगों को बाबा ने बताया उपाय

अगर आपको भी स्ट्रेस, डिप्रेशन और एनजाइटी के साथ -साथ नींद ना आने की समस्या है तो ये Baba Ramdev Viral Video आपको नया जीवन दान दे सकती है।

Watch Post

Video Credit: Swami Ramdev

इस समस्या से निदान देते हुए बाबा बता रहे हैं कि, लोगों को अनुलोम-विलोम, के साथ भ्रामरी प्राणायाम करना चाहिए। जिन्हें ज्यादा गुस्सा आ जाता है या फिर एक दम से बौखला जाते हैं। ऐसे लोगों को ये तीन योग जरुर करना चाहिए। जिन लोगों में धीरज नहीं है उन लोगों को इन योगासन के साथ हास्यासन जरुर करना चाहिए। इस दौरान बाबा कह रहे हैं कि, हंसने की एक्टिंग करने से भी स्ट्रेस कम हो जाता है।

Baba Ramdev Viral Video यूजर्स को दे रहा आराम

जिन लोगों में इस तरह की समस्या है वो बाबा रामदेव वायरल वीडियो में बताए गए आसन कर सकते हैं और कुछ हद तक अपने विचलित मन को शांत कर सकते हैं। Stress,Depression और Anxiety को भगाने वाले इस उपाय के वीडियो को Swami Ramdev नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस पर 5 सालों में 24 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 49000 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इस वीडियो को देख यूजर्स बोल रहे हैं कि, डिप्रेशन से निकलने में योग काफी मदद करता है।

Exit mobile version