Home Viral खबर Baba Ramdev Viral Video: शिलाजीत का असर! द ग्रेट खली की गर्दन...

Baba Ramdev Viral Video: शिलाजीत का असर! द ग्रेट खली की गर्दन पकड़ चटपट झूल गए योग गुरु, वीडियो देख यूजर बोला- ‘ये कौन सा योगा चल रहा’

सुर्खियां बटोर रहे Baba Ramdev Viral Video में योग गुरु द ग्रेट खली की गर्दन पकड़ झूलते नजर आ रहे हैं। बाबा रामदेव की इस फूर्ति को देख ज़हन में शिलाजीत आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि योग गुरु के इस गजब फूर्ति का एक राज Shilajit रूपी प्राकृतिक औषधि है जिसका इस्तेमाल कर वो शरीर की ताकत बढ़ाते हैं।

0
Baba Ramdev Viral Video
Picture Credit: Screen grab @GaganPratap (रेसलर खली का गर्दन पकड़ झूलते बाबा रामदेव)

Baba Ramdev Viral Video: एक ऐसे भगवाधारी बाबा हैं, जिनकी फूर्ति देश-दुनिया में चर्चा का विषय बनी रहती है। वृद्धावस्था में भी बाबा चुस्त-दुरुस्त और तंदरुस्त नजर आते हैं। यहां बात योग गुरु बाबा रामदेव के संदर्भ में हो रही है। बाबा रामदेव वायरल वीडियो एक बार फिर सुर्खियों का विषय बना है। दरअसल, योग गुरु द ग्रेट खली का गर्दन पकड़ झूलते नजर आ रहे हैं। इसे योग की एक विधा बताकर बाबा रामदेव खली को योगासन सिखाने की बात कह रहे हैं। Baba Ramdev Viral Video में योग गुरु की फूर्ति को देख शिलाजीत की याद औचक आ जाती है।

दरअसल, योग गुरु कई मौकों पर शिलाजीत का सेवन करने और इसके फायदे बताते नजर आ चुके हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि योग गुरु की फूर्ति का राज शिलाजीत का सेवन तो नहीं है। तो आइए हम आपको बाबा रामदेव वायरल वीडियो के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देने के साथ यूजर्स की प्रतिक्रियाओं के बारे में भी बताते हैं।

द ग्रेट खली की गर्दन पकड़ झूल गए योग गुरु, देखें Baba Ramdev Viral Video

योग गुरु का एक और चौंकाने वाला अंदाज सामने आया है।

Watch Video

गगन प्रताप नामक एक्स हैंडल यूजर ने बाबा रामदेव वायरल वीडियो को जारी कर अद्भुत प्रतिक्रिया दी है। वायरल वीडियो में योग गुरु को मशहूर रेसलर रहे खली की गर्दन पकड़ झूलते देखा जा सकता है। Baba Ramdev द ग्रेट खली को को यागा सिखाने की बात कह रहे हैं। इस दौरान वो उनसे गर्दन पकड़ कर झूलने की अनुमति मांगते हैं, जिसका जवाब हां में मिलता है। इसके बाद चटपट योग गुरु खली की गर्दन पकड़ झूल जाते हैं। Baba Ramdev Viral Video में योग गुरु का ये निराला अंदाज देखा जा सकता है। इस गजब की फूर्ति को देख गगन प्रताप मजाकिया अंदाज में लिखते हैं कि “ये कौन सा योगा चल रहा है।”

क्या शिलाजीत का सेवन है बाबा रामदेव की अद्भुत फूर्ति का राज?

इस सवाल का पुख्ता जवाब योग गुरु रामदेव दे चुके हैं। हम ये जरूर कह सकते हैं कि बाबा रामदेव कई मौकों पर शिलाजीत का फायदा गिनाते और इसका सेवन करते देखे जा चुके हैं। जनवरी 2025 में भी Baba Ramdev Viral Video सुर्खियों में आया था, जब योग गुरु चीते की तरह दोड़ते देखे गए थे। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी शक्ति का राज पतंजलि स्वर्ण शिलाजीत का सेवन करना है। यही वजह है कि अब जब बाबा रामदेव वायरल वीडियो में योग गुरु, द ग्रेट खली की गर्दन पकड़ झूलते नजर आ रहे हैं तो इसे शिलाजीत के सेवन से जोड़कर देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि बाबा रामदेव के भीतर इतनी फूर्ति उनके तमाम योगासन और शिलाजीत सेवन की देन है।

Exit mobile version