Home मनोरंजन Baby John X Review: तो क्या Thalapathy Vijay की इस फिल्म की...

Baby John X Review: तो क्या Thalapathy Vijay की इस फिल्म की कॉपी है Varun Dhawan की मूवी ? Salman Khan का कैमियो बढ़ा देगा धड़कन

Baby John Audience Review: वरुण धवन की फिल्म क्रिसमस डे (Christmas Day) पर रिलीज कर दी गई है। जानें जनता क्या बोल रही?

0
Baby John X Review
Baby John X Review

Baby John Audience Review: क्रिसमस डे (Christmas Day) के खास मौके पर वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) ने तूफानी दस्तक दी है। इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जनता के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। फिल्म के पहले शो के रिएक्शन में जनता वरुण धवन से ज्यादा कैमियो रोल में आए सलमान खान (Salman Khan) की तरीफ कर रही है। इस बीच फिल्म को एक यूजर ने साउथ सिनेमा के सुपर स्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की हिट फिल्म थेरी (Theri) की कॉपी बता दिया है, इतना ही नहीं यूट्यूब पर मुफ्त में इस फिल्म को देखने की भी सलाह दे डाली है।

व्यूअर ने Varun Dhawan की Baby John को Thalapathy Vijay की फिल्म Theri का कॉपी वर्जन बताया

आपको बता दें, Amit Bhatia (ABP News) एक्स हैंडल पर बेबी जॉन फिल्म को कॉपी बताने वाला रिव्यू किया गया है।

इस पोस्ट के साथ यूजर ने रिव्यू वाले वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। जिसमें वह वरुण की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को निराश करने वाली बता रहा है। यूजर का कहना है कि, यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती, यह 2016 में आयी फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है जिसमें थलपति विजय, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने शानदार अभिनय किया था। यह ऑरिजनल फिल्म की तुलना में कहीं नहीं ठहरती है। वीडियो में सुना जा सकता है कि, यूजर बोल रहा है कि, फिल्म सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी का मिश्रण लगती हैं लेकिन किरदार नहीं।

Video Credit Think Music India

Salman Khan के कैमियो पर क्या बोल रही जनता?

‘बेबी जॉन’ में भाई जान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) का एक कैमियो है। इसके लेकर व्यूवर्स के रिएक्शन सामने आए हैं।

अधिकतर व्यूवर्स सलमान खान की खास एंट्री को बेस्ट बता रहे हैं। इतना ही नहीं एक व्यूवर ने तो इसे सीटी और ताली बजाने वाला करार दिया है। वहीं, कुछ व्यूवर्स का मानना है कि, भाई जान के कुछ मिनट के रोल ने फिल्म में जान डाल दी है। फैंस सलमान खान और वरुण धवन की जोड़ी को काफी बेस्ट बता रहे हैं। कुल मिलाकर दबंग खान की एंट्री लोगों को खूब पसंद आयी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version