Sambhal Excavation: पश्चिमी यूपी के अलावा पूर्वी, अवध क्षेत्र व बुंदेलखंड समेत यूपी के सभी हिस्सों में संभल की चर्चा जोरों पर है। संभल हिंसा के बाद ‘बिजली चोरी’ प्रकरण, अतिक्रमण पर कार्रवाई और अब संभल में खुदाई (Sambhal Excavation)। इन सभी घटनाक्रमों ने संभल को चर्चाओं के क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में खड़ा कर दिया है। संभल के लडाम सराय (Ladam Sarai) इलाके में हुई खुदाई के दौरान एक प्राचीन कुआं (कूप) मिला। अब इस प्राचीन कूप के जीर्णोद्धार की योजना बनाई जा रही है। संभल नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डॉ मणिभूषण तिवारी का कहना है कि “शासन (योगी सरकार) के निर्देश पर प्राचीन स्थलों व कुओं का पुनरुद्धार किया जा रहा है, ताकि लोगों को हमारी धार्मिक परंपराओं से दोबारा जोड़ा जा सके।”
Sambhal Excavation लडाम सराय में खुदाई के दौरान मिला प्राचीन कुआं
लडाम सराय (Ladam Sarai) इलाके में खुदाई के दौरान प्रशासन को प्राचीन कुआं मिला है। संभल नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डॉ मणिभूषण तिवारी का कहना है कि “जिलाधिकारी की पहल पर हम लगातार शहर और तीर्थ स्थलों के सभी कुओं की खुदाई कराकर उनका जीर्णोद्धार करा रहे हैं। इसी क्रम में जो भी कुएँ खोजे जा रहे हैं, उनके जीर्णोद्धार की योजना बन रही हैं। हम वनधन योजना और पर्यटन विभाग की मदद से प्राचीन स्थलों और कुओं के पुनरुद्धार पर काम करेंगे। हम इसमें पैसा लगाएंगे और इसे एक नया रूप देंगे। इस पहल से लोगों को धार्मिक परंपराओं से दोबारा जोड़ा जा सकता है। हम प्राचीन स्थलों को सुंदर बनाने की योजना बना रहे हैं। इसके चारों ओर परिक्रमा पथ, द्वार और द्वार पर कुएं के महत्व को अंकित किया जाएगा। इससे लोगों को उनकी धार्मिक परंपराओं से जोड़ा जा सकता है।”
‘संभल’ प्रकरण को लेकर क्या है CM Yogi का स्टैंड?
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल प्रकरण (हिंसा, खुदाई, अतिक्रमण) आदि पर अपना पक्ष रखा था। सीएम योगी (CM Yogi) ने संभल में दशकों पहले हुई हिंसा का जिक्र करते हुए दंगे से जुड़े काला अध्याय सुनाया। उन्होंने स्पष्ट किया था कि संभल हिंसा को लेकर सरकार गंभीर है और दंगाईयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में संभल प्रकरण को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से गंभीर है और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देकर शांति व्यवस्था कायम रखने और अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं।