Home Viral खबर बुझ गया चिराग! हैवानों ने मामूली विवाद को लेकर चलती ट्रेन में...

बुझ गया चिराग! हैवानों ने मामूली विवाद को लेकर चलती ट्रेन में ही कर दी बागपत के युवक की हत्या, मन विचलित कर रहा Viral Video

सोशल मीडिया पर मन को विचलित करने वाला Baghpat Viral Video तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में भीड़ एक युवक को बुरी तरह से पीटते नजर आ रही है जिसके उसकी मौत हो गई।

Baghpat Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Baghpat Viral Video: ट्रेन का सफर इतना खतरनाक होगा कि बात जान पर आ जाएगी ये शायद दीपक यादव ने नहीं सोचा होगा। यही वजह रही होगी कि वो दिल्ली से बागपत आने के लिए ट्रेन में सवार हो गए। हालांकि, नौकरी से लौट रहे दीपक यादव की ये यात्रा आखिरी यात्रा बन गई और मामूली विवादत के कारण भीड़ ने चलती ट्रेन में युवक को पीट-पीटकर मार डाला। मन विचलित करने वाला बागपत वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स Baghpat Viral Video को तेजी से साझा कर रहे हैं और भीड़ के क्रूरता की भर्त्सना कर रहे हैं। रेल यात्री दीपक यादव की मौत से उनके घर का चिराग बुझ गया और अब आजीविका पर संकट आ चुका है। ऐसी विषम परिस्थिति के बाद परिवार का क्या होगा सबके ज़हन में यही सवाल तेजी से उठ रहा है।

चलती ट्रेन में पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, देखें Baghpat Viral Video

नरेन्द्र नाथ मिश्रा नामक एक्स हैंडल यूजर ने चलती ट्रेन में बागपत के युवक की हत्या से जुड़ा वायरल वीडियो शेयर किया है।

Watch Video

आम इंसान के मन को भी विचलित करने वाले बागपत वायरल वीडियो में भीड़ एक युवक को पीटती नजर आ रही है। इस दौरान कुछ यात्री वीडियो बना रहे हैं, वहीं कुछ महिलाएं शायद बीच-बचाव करने की कोशिश कर रही हैं। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक बागपत के खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान निवासी दीपक यादव दिल्ली से नौकरी करने के बाद गांव लौटे थे। इसी दौरान सीट को लेकर विवाद हुआ और हैवानों ने चलती ट्रेन में दीपक यादव को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। Baghpat Viral Video में सब कुछ आसानी से देखा व समझा जा सकता है। कैसे भीड़ का एक हिस्सा एक शख्स की पिटाई कर रहा है, ये 11 सेकेंड के वीडियो में ही आसानी से देखा जा सकता है। मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट और फिर हत्या के आरोप से जुड़ा ये वाकया मन को विचलित करने वाला है।

बागपत वायरल वीडियो देख सन्न हुए यूजर्स!

कई ऐसे यूजर्स हैं जो चलती ट्रेन में युवक की पिटाई और फिर मौत होने से जुड़े इस प्रकरण को देखकर सन्न हैं। भीड़ के क्रूर चेहरा को देख यूजर्स सोचने पर मजबूर हैं कि समाज किस रास्ते पर जा रहे है। भला मामूली विवाद पर इतना हिंसक होने की जरूरत क्या है। Baghpat Viral Video ने कई ऐसे कई सवाल छोड़ दिए हैं जिनका जवाब ढूंढ़ने की कोशिश जारी है। यूजर्स जमकर इस वायरल प्रकरण की निंदा कर रहे हैं और हिंसा का रास्ता अपनाने वालों को निशाने पर लेते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार दीपक यादव का शव जीआरपी पुलिस के कब्जे में है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

Exit mobile version