Home Viral खबर ‘भारत कदम बढ़ाओ, हम तुम्हारे साथ..,’ Pakistan के खिलाफ बलूचिस्तान ने खोला...

‘भारत कदम बढ़ाओ, हम तुम्हारे साथ..,’ Pakistan के खिलाफ बलूचिस्तान ने खोला मोर्चा; आतंक के आकाओं को नेस्तनाबूद करने के लिए भरी हुंकार

Balochistan Viral Video में बलूचियों को भारत के समर्थन में नारेबाजी करते देखा जा सकता है। डॉ. महरंग बलूच के नेतृत्व में जुटे तमाम बलूची आतंक के आकाओं को नेस्तनाबूद करने की मांग दोहराते हुए भारत को कदम बढ़ाने की बात कर रहे हैं।

0
Balochistan Viral Video
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Balochistan Viral Video: क्रूरता की मार झेल चुके बूचियों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। डॉ. महरंग बलूच के नेतृत्व में बलूचियों ने आतंक के आकाओं को सबक सिखाने की ठान ली है। बलूचिस्तान ये आया एक वायरल वीडियो इसकी बानगी मात्र है जो दुश्मनों के लिए संकट के बादल के समान है। बलूचिस्तान वायरल वीडियो में बलूचियों को भरी सभा में हुकांर भरते और भारत कदम बढ़ाओ, हम तुम्हारे साथ हैं जैसे नारे लगाते देखा जा सकता है। इसका आशय साफ है कि बलूचिस्तान के लोग भारतीय सेना से ऑपरेशन सिंदूर को जारी रखने और आतंकियों को नेस्तनाबूद करने की बात कह रहे हैं। Balochistan Viral Video में बलूचियों को हुंकार भरते हुए भारतीय सैन्य कार्रवाई को समर्थन देते सुना व देखा जा सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ बलूचियों ने खोला मोर्चा, देखें Balochistan Viral Video

मुखरात के साथ पाकिस्तानी हुक्मरानों को ललकारते हुए डॉ. महरंग बलूच ने मोर्चा खोल दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद गोलबंदी के साथ बलूचियों ने भारत के समर्थन में हुंकार भरते हुए पड़ोसी मुल्क को लानते भेजी हैं।

Watch Video

बलोचिस्तान वायरल वीडियो में डॉ. महरंग कहती हैं कि “आपकी (पाकिस्तान) जिंदगी नंगी हो गई है। आप अपनी पहचान खो चुके हैं। चाहे आप कितना भी पैसा खर्च कर लें, लेकिन बलूचिस्तान में जो खून-खराबा हुआ है वो छिपने वाला नहीं है। इन जालिमों को देखिए। बलूच के लोग आज न्याय या हमारे बच्चों के हत्यारों को सजा देने के लिए नहीं कहते, वो आपसे पूछते हैं पता लगाइए ये मेरे बेटे हैं या नहीं। ये गुजारा भत्ता है आपको इस बारे में सोचना चाहिए। आपकी हैसियत इतनी गिर गई है आज एक मां भी आपसे न्याय नहीं मांग रही। वो अपना न्याय खुद करेगी और करती रहेगी।”

इसके बाद सभा में पहुंचे बलूचियों द्वारा मिलकर नारा लगाया जाता है कि भारत कदम बढ़ाओ, हम तुम्हारे साथ हैं। Balochistan Viral Video में लग रहे नारो का आशय स्पष्ट है कि बलूचिस्तान पूरी मुखरता के साथ भारत पाकिस्तान के बीच तकरार की स्थिति में दुश्मन देश को नेस्तनाबूद करने की चाहत रखता है।

आतंक के आकाओं को नेस्तनाबूद करने के लिए Balochistan ने भरी हुंकार

गौर करने वाली बात है कि बलूचिस्तानी कौम पाकिस्तान की क्रूरता का शिकार बनती रही है। महिलाएं, युवतियां समेत बलूचिस्तान का हर वर्ग आंतक के आकाओं की क्रूरता की भेंट चढ़ चुका है। यही वजह है कि भारत ने जब पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और तबाही मचाई, तो BLA भी दुश्मन देश को मात देने के लिए आ गई है। Balochistan Viral Video उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Exit mobile version