Bengaluru Airport Viral Video: कर्नाटक के सियासी गलियारों का तापमान एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। आरएसएस के पथ संचालन को लेकर हुआ विवाद अभी थमा ही था कि तब तक बेंगलुरु एयरोपर्ट से एक ऐसी तस्वीर आई है जिसने सिद्धारमैया सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट से आए एक वायरल वीडियो में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग टर्मिनल-2 पर नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। बेंगलुरु एयरपोर्ट वायरल वीडियो देखते ही देखते देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में प्रसारित हो गया है। कर्नाटक की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया ये प्रकरण अब सियासी सरगर्मियों को बढ़ाता नजर आ रहा है।
हवाई अड्डे पर मुस्लिम समुदाय के युवकों ने अदा की नमाज – Bengaluru Airport Viral Video
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर कुछ मुस्लिम समुदाय के युवक नमाज अदा करते नजर आए।
देखें वीडियो
इससे जुड़ा वायरल वीडियो बीजेपी प्रवक्ता विजय प्रसाद ने शेयर किया है। वायरल वीडियो में सिर पर गोल टोपी लगाए युवक नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। इस प्रकरण का जिक्र कर बीजेपी सीएम सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को निशाने पर ले रही है। विजय प्रसाद ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मंत्री प्रियांक खड़गे को इंगित कर सवाल पूछा है। साथ ही ये भी सवाल उठे हैं कि क्या इन व्यक्तियों ने उच्च सुरक्षा वाले हवाईअड्डा क्षेत्र में नमाज अदा करने के लिए पूर्व अनुमति ली थी? बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि जब आरएसएस अनुमति प्राप्त करने के बाद पथ संचालन आयोजित करता है तो सरकार उस पर आपत्ति जताती है, लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर आंखें मूंद लेती है? ये ऐसा प्रकरण है जो कर्नाटक सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
आरएसएस के पथ संचालन कार्यक्रम को लेकर हुआ था विवाद
कुछ ही दिनों पहले की बात है जब कर्नाटक में आरएसएस के पथ संचालन कार्यक्रम को लेकर विवाद की स्थिति उपजी थी। इसके तहत सिद्धारमैया सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सार्वजनिक स्थलों पर कोई कार्यक्रम करने से पहले अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया था। अंतत: संघ को कोर्ट का रुख करना पड़ा और फिर उन्हें पथ संचालन की अनुमति दी गई। इस पूरे मामले के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने से जुड़ा वीडियो फिर एक बार कर्नाटक का सियासी पारा चढ़ाते नजर आ रहा है जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
