Bengaluru Viral Video: बड़े शहरों से आए दिन कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जो कैब सर्विस को कटघरे में खड़ा कर देती हैं। कभी कैब ड्राइवर का बर्ताव तो कभी उनकी गंदी हरकतें यात्रियों के लिए अपार परेशानी का सबब बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है जहां एक रैपिडो ड्राइवर ने महिला यात्री के साथ बदसलूकी की है। चालक ने महिला को गलत तरीके से छूते हुए उसे परेशान किया जिससे पीड़िता कांप उठी। महिला यात्री ने आंखों में आंसू लिए हुए पूरे प्रकरण का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड किया है। बेंगलुरु वायरल वीडियो के नाम से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस प्रकरण की खूब चर्चा भी हो रही है।
आंखों में आंसू लिए महिला यात्री ने साझा की आपबीती, देखें Bengaluru Viral Video
ब्रूट इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वायरल वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला यात्री अपनी पीड़ा साझा करती नजर आ रही है।
देखें वीडियो
महिला आंखों में आंसू लिए बताती है कि बाइक टैक्सी चालक ने यात्रा के दौरान उसके पैर पकड़ने की कोशिश की। जब उसने यह कृत्य दोहराया, तो महिला ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने नहीं रोका। जब वह अपने गंतव्य पर पहुंची, तो वह कांप रही थी और उसकी आंखों में आंसू थे। एक राहगीर ने उसकी परेशानी देखी और उसने चालक को घटना के बारे में बताया। बाद में उसने बेंगलुरु पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रैपिडो घटना की जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने पर ड्राइवर को कठोर सजा दिलाने की वकालत कर रहा है।
वायरल वीडियो देख उठ रहे गंभीर सवाल
इस पूरे मामले ने महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर दिए हैं। हर दिनों लाखों की संख्या में महिलाएं ओला, उबर, रैपिडो जैसे प्लेटफॉर्म से टैक्सी या बाइक बुक कर अपनी यात्रा पूरी करती हैं। ऐसी स्थिति में गंदी हरकत करने वाले ड्राइवर्स की उपस्थिति यात्रा पर सवालिया निशान खड़ा करती है। बेंगलुरु से जुड़े मामले में भी यही सवाल उठ रहे हैं। ब्रूट इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल से जारी वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में हजारों की संख्या में लोग आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि एक नजीर पेश हो सके। इससे इतर अन्य यूजर्स भी रोष व्यक्त करते हुए प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
