शनिवार, जुलाई 19, 2025
होमViral खबरBhojpuri Dance: Pawan Singh के 'सुना ए राजा' Bhojpuri Song पर पीली...

Bhojpuri Dance: Pawan Singh के ‘सुना ए राजा’ Bhojpuri Song पर पीली साड़ी वाली भाभी ने डांस से हिलाई धरती, वीडियो से नहीं हट रही नजर

Date:

Related stories

Bhojpuri Dance: पवन सिंह ऐसे ही भोजपुरी सिनेमा की पावर नहीं बने हैं। इसके पीछे कारण है इनकी बेहतरीन आवाज और एक्टिंग। यही वजह है कि, बॉलीवुड हो या फिर भोजपुरी इंडस्ट्री, जब भी एक्टर का गाना आता है तो तुरंत ही Instagram Reels बनने लगती हैं। अभी हालहि में उनका Chandani Singh के साथ एक बेहद रोमांटिग सॉन्ग आया था। इसके बोल थे ‘सुना ए राजा’ , इस Bhojpuri Song पर जमकर सोशल मीडिया यूजर्स रील बना रहे हैं। एक ऐसी ही भोजपुरी डांस वायरल हो रहा है। इस भाभी पीली साड़ी पहनकर जबरदस्त ठुमकें लगा रही हैं। भाभी की अदाओं और एक्सप्रेशन ने यूजर्स को घायल कर दिया है।

Suna Ye Raja New Bhojpuri Song पर भाभी का Bhojpuri Dance छा गया

Pawan Singh के ‘सुना ए राजा’ Bhojpuri Song पर जबरदस्त डांस करती भाभी के वीडियो को tannuyadav914 नाम के यूजर ने अभी हालहि में अपलोड किया है।

Watch Video

इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। गाने में देखा जा सकता है कि, एक भाभी ने पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है और उनके बाल खुले हैं। वो भोजपुरी सॉन्ग पर ऐसे एक्सप्रेशन दे रही हैं। जिन्हें देखकर हर कोई अपना दिल हार जा रहा है। भाभी ने अपने अदाओं और ठुमकों से लोगों का दिल जीत लिया है। पवन सिंह के इस गाने पर भाभी के झटके-झटके लोगों को दीवाना कर रहे हैं।

Pawan Singh और Chandani Singh का ‘सुना ए राजा’ भोजपुरी सॉन्ग खूब सुना जा रहा

इस भोजपुरी डांस वीडियो पर 13000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

Watch Video

Video Credit: Yashi Music World

अधिकतर यूजर्स दिल वाली इमोजी बनाकर अपना प्यार इस पर लुटा रहे हैं। पवन सिंह और चांदनी सिंह के ‘सुना ए राजा’ भोजपुरी सॉन्ग को अभी कुछ दिनों पहले ही Yashi Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस वीडियो पर 43 लाख से ज्यादा व्यूज हैं और यूजर्स जमकर रील बना रहे हैं। भाभी ने भी अपने खूबसूरत डांस से लोगों का दिल जीत लिया है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories