सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBhojpuri Song: Pawan Singh पर चला 'पापे पड़ी' का जादू, Queen Shalinee...

Bhojpuri Song: Pawan Singh पर चला ‘पापे पड़ी’ का जादू, Queen Shalinee संग आग लगाने आ रहे Power Star, देखें टीजर

Date:

Related stories

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह 5 अगस्त को Queen Shalinee के साथ एक नया भोजपुरी सॉन्ग लाने को पूरी तरह से तैयार हैं। इस गाने को बोल ‘पापे पड़ी’ हैं। Pape Padi Bhojpuri Song का टीजर आ चुका है। इसमें वो क्वीन शालिनी की अदाओं पर दिल हारते हुए दिख रहे हैं। चंद सेकंड के इस टीजर ने यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है।

Pawan Singh और Queen Shalinee का ‘पापे पड़ी’ Bhojpuri Song मचाएगा तहलका

‘पापे पड़ी’ भोजपुरी सॉन्ग को Music Mohalla नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि, पवन सिंह जैसे ही क्वीन शालिनी को देखते हैं वैसे ही अपना दिल हार जाते हैं।

Watch Video

Video Credit: Music Mohalla

इस अपकमिंग भोजपुरी सॉन्ग में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है। गाने के म्यूजिक से लग रहा है कि, ये धमाल मचाने वाला है। Pawan Singh और Queen Shalinee की जोड़ी इससे पहले “कवनो अइसन लम्हा” , “लहरिया लूटा ए राजा” और “कवनो अइसन लम्हा” जैसे सुपरहिट भोजपुरी गानों में भी दिख चुकी है। अब ‘पापे पड़ी’ से भी इसी तरह की उम्मीद की जा रही है।

पवन सिंह के नए भोजपुरी सॉन्ग को फैंस ने रिलीज से पहले बताया हिट

पवन सिंह और क्वीन शालिनी के ‘पापे पड़ी’ भोजपुरी सॉन्ग को 5 अगस्त यानी की कल सुबह रिलीज किया जाएगा। इसमें Power Star Pawan Singh की आवाज फैंस को सुनने को मिलने वाली है। इस नए गाने का टीजर पर 94000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 16 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इस खूबसूरत से टीजर को देखने के बाद एक यूजर लिखता है, ‘बवाल सॉन्ग आ गया ।’ दूसरा लिखता है, ‘केहू केतनो गाई बाजाई लेकिन कबो पवन सिंह ना बन पाई।’ वहीं, ‘काफी सारे लोग इसे अभी से ही सुपरहिट बता रहे हैं। ‘

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories