Home मनोरंजन Bhojpuri Song: जब Pawan Singh और Monalisa के रोमांस ने Akshara Singh...

Bhojpuri Song: जब Pawan Singh और Monalisa के रोमांस ने Akshara Singh की उड़ाई थी नींद, देखें ‘दिया गुल कर’ में भोजपुरी शेरनी की जलन

Bhojpuri Song: कुछ सालों पहले Pawan Singh, Monalisa और Akshara Singh का एक भोजपुरी सॉन्ग आया था। इसके बोल थे 'दिया गुल कर' । इसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसमें अक्षरा सिंह ने जब पवन सिंह को मोनालिसा के साथ रोमांस करते हुए देखा तो वो चल गई।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: Picture Credit: Wave Music YouTube

Bhojpuri Song: पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार हैं. उनका जब भी कोई नया गाना आता है, वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. एक्टर और सिंगर का जलवा इतना ज्यादा है कि, उनके पुराने भोजपुरी सॉन्ग अभी भी खूब सुने जाते हैं. एक ऐसा ही गाना है ‘दिया गुल कर’ जिसमें Pawan Singh और Monalisa रोमांस कर रहे हैं और Akshara Singh उन्हें छिपकर देख रही हैं. इसके साथ ही वो काफी जल भी रही हैं.

Pawan Singh और Monalisa के रोमांस को देख Akshara Singh को लगी मिर्ची

‘दिया गुल कर’ भोजपुरी सॉन्ग को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसे 7 साल पहले अपलोड किया गया है.

Watch Video

Video Credit: Wave Music

इस पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.Diya Gul Kara Rani एक Bhojpuri Hit Songs है. इसमें बंद कमरे में पावर स्टार पवन सिंह मोनालिसा के साथ रोमांस कर रहे हैं और उन्हें छिपकर अक्षरा सिंह देख रही हैं. उन्हें काफी जलन हो रही है. इस गाने के बोल और म्यूजिक इतना अच्छा है कि,लोग इसे सुनकर झूम रहे हैं. यही वजह है कि, 7 साल में इस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.

‘दिया गुल कर’ Bhojpuri Song लोगों को आ रहा पसंद

Pawan Singh और Monalisa का ये गाना यूपी और बिहार सहित अन्य हिस्सों में काफी बजता है. इसमें Akshara Singh की एक्टिंग और एक्सप्रेशन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस तिगड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया है. इस गाने को 45000 से ज्यादा लोगों के लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, ‘ पवन सिंह इतिहास नहीं बल्कि इतिहास बनाते हैं’. दूसरा लिखता है, ‘इमरान हाशमी हैं भोजपुरी सिनेमा के’. इस तरह इस जोड़ी और पावर स्टार को फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Exit mobile version